कागारौल में मां दुर्गा देवी मूर्ति का भक्तजनों ने किया विधि-विधान से विसर्जन
कागारौल/आगरा । कागारौल क्षेत्र के गांव गढ़मुक्खा स्थित चौक मुहल्ले में मां दुर्गा देवी के पाण्डाल में नौ दिन तक मां की भक्ति में मग्न रहे भक्तजन जमकर मां के जयकारों के साथ पूजा अर्चना कर डीजे की ध्वनि पर भक्तजन जमकर झूमे और झांकियां एवं नाटक प्रस्तुत किये,आज अन्तिम दिन विधि-विधान से विसर्जन के लिए टैक्टर ट्राली से मां को लेकर डीजे की ध्वनि से मां को विसर्जन को लेकर पाण्डाल से भक्तजन चले तो सभी की आंखों से आंसू छलक पड़े। फिर चलते समय रास्ते में डीजे की ध्वनि पर महिला व बच्चे झूमते नाचते-गाते जारहे। बताया गया कि मां की मूर्ति को आगरा जगनेर मार्ग स्थित अकोला खारी नदी पर करीब पांच किलोमीटर दूर जाकर विसर्जन किया जायेगा।