कमेटी ने की आलू किसान और कोल्ड स्टोर के बीच विवादों की शिकायत की सुनवाई, कराया निस्तारण
आगरा -शुक्रवार को समिति के उद्यान अधिकारी बैजनाथ सिंह, किसान नेता मोहन सिंह चाहर, अजय शर्मा, विपणन निरीक्षक नीलेश कुमार, देवेश मित्तल ने आलू किसान और कोल्ड स्टोर के बीच विवाद की शिकायतों की सुनवाई की,!
किसान राजपाल सिंह ने 505 पैकेट आलू देवीदास रामदास कोल्ड स्टोर में रखे थे, किसान ने आलू खराब होने की शिकायत की थी । कमेटी ने दोनों का पक्ष सुना और आलू का स्थलीय निरीक्षण भी किया इसके बाद किसान राजपाल सिंह और देवीदास रामदास कोल्ड स्टोर मालिक विष्णु कुमार अग्रवाल के बीच शिकायत का आपसी समझौते के आधार पर शिकायत निस्तारण करा दिया , किसान के 40000रूपये निकले जो कोल्ड स्टोर मालिक विष्णु कुमार अग्रवाल ने किसान राजपाल सिंह के खाते में भेजकर शिकायत का निस्तारण कर दिया!
वहीं दूसरी शिकायत किसान गीताराम निवासी सलेमपुर धनकर और जय गिर्राज जी महाराज कोल्ड स्टोर के बीच की आई है जिसमें किसान ने 514 पैकेट आलू का भुगतान न किए जाने का आरोप लगाया है, कमेटी ने सुनवाई की दोनों पक्षों को गंभीरता पूर्वक सुना, लेकिन अभी शिकायत निस्तारण नहीं हुई अगली सुनवाई में शिकायत निस्तारण की संभावना है!