आगरा क्षेत्र के बरारा गाँव मे श्री गिर्राज देवांश अकादमी में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन शिक्षा के साथ संस्कारों का संगम
आगरा -15 अगस्त को श्री गिरिराज देवांश अकादमी में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास, देशभक्ति और उत्साह के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान के साथ हुई। बच्चे तिरंगे की शान में सजे-धजे, जोश से भरपूर नज़र आ रहे थे।
बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए, स्वतंत्रता सेनानियों पर जोशीले भाषण दिए और कविताओं के माध्यम से देश प्रेम का संदेश फैलाया। मंच पर सबसे ज्यादा तालियां मेंटल मैथ्स प्रतियोगिता के दौरान गूंज उठीं, जब छोटे-छोटे बच्चों ने कुछ ही सेकंड में कठिन गणनाएँ हल कर सभी को चौंका दिया।
इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र धनगर जी राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश सचिव, अशोक धनगर जी, जितेंद्र सिंह चक जिला अध्यक्ष युवा वाहिनी सपा, बच्चों को मेहनत, अनुशासन और जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया।
श्री गिर्राज देवांश अकादमी सिर्फ एक विद्यालय (आवासीय विद्यालय ) हीं नहीं ,बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास का केंद्र है। जहां अबैकस, कोडिंग, रोबोटिक्स ,मानसिक गणित, वैदिक गणित व्यक्तित्व विकास जैसी विशेष शिक्षा निःशुल्क दी जाती है। शिक्षा के साथ-साथ यहां बच्चों में संस्कार, आत्मविश्वास और रचनात्मक सोच को भी बढ़ावा दिया जाता है।
अंत में, सभी बच्चों को मिठाइयाँ और उपहार देकर कार्यक्रम का समापन हुआ। देशभक्ति के नारों, हंसी-खुशी और प्रेरणा से भरा यह दिन सभी के लिए यादगार बन गया!