लखनऊ/ बुशरा असलम। यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के चार साल पूरे हो गए हैं. इन चार सालों में लोगों ने योगी आदित्यनाथ के तेज तर्रार तेवर को देखा. यूपी में बीते चार सालों को एक तरफ विपक्ष नाकाम साबित करने में जुटा है तो दूसरी तरफ पूरी भाजपा इन चार सालों को ऐतिहासिक साबित करने में जुट गई है.
सूबे में योगी सरकार ने जो काम कोरोना काल में किया उसकी तारीफ पूरे देश में हुई. योगी आदित्यनाथ ही पहले मुख्यमंत्री थे जिन्होंने सबसे पहले कोटा में फंसे छात्रों को सकुशल घर भेजने का प्रबंध किया था. इसके अलावा उन्होंने दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरो को भी घर भेजने के लिये बेहतरीन काम किया. साथ ही योगी आदित्यनाथ की सरकार ने लव जिहाद रोकने के लिए एक कानून भी बनाया है. भाजपा इस कानून को अपनी सरकार की बड़ी सफलताओं में से एक बता रही है. लव जिहाद विरोधी कानून अखिलेश यादव और विपक्षी दलों को समाजविरोधी लग रहा है.