सेना भर्ती बोर्ड में हुआ योग शिविर का आयोजन, सैनिकों ने सीखे शक्ति संवर्धन के योगिक गुर

  • भाग्योदय फाउंडेशन एवं प्रयाग आरोग्यम केन्द्र ने किया योग शिविर का आयोजन
  • सेना अधिकारियों और भावी सैनिकों के बीच जगाई योग की अलख
  • सैनिकों के लिए प्रतिदिन योगाभ्यास आवश्यक : भाग्योदय प्रमुख

लखनऊ। भाग्योदय फाउंडेशन और प्रयाग आरोग्यम केंद्र, लखनऊ द्वारा अनवरत चलाये जा रहे योग विज्ञान जागृति अभियान के अंर्तगत आज सेना भर्ती बोर्ड, लखनऊ परिसर में योग विज्ञान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के उद्घाटन के अवसर पर भाग्योदय फाउंडेशन, नयी दिल्ली-लखनऊ के अध्यक्ष आचार्य राम महेश मिश्र ने कहा कि योग प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक है, लेकिन देश रक्षा को तत्पर सृजन सैनिकों के लिए प्रतिदिन योगाभ्यास अत्यधिक आवश्यक है। उन्होंने सभी सेनाधिकारियों और सैनिकों से प्रतिदिन योगाभ्यास करने का आह्वान किया।

प्रयाग आरोग्यम केंद्र के संस्थापक, योगाचार्य प्रशांत शुक्ल ने सैनिकों को योग की महत्ता बताते हुए तनाव के यौगिक प्रबंधन के बारे जानकारी दी। उन्होंने सैनिकों को ज्यादा देर तक खड़े रहने से होने वाली साइटिका, स्लिप डिस्क, वैरिकोज वेन्स जैसी समस्याओं और उनसे बचाव करने और निजात पाने के लिये योगिक उपायों के बारे में भी बताया। श्री शुक्ल ने बताया कि नियमित योगाभ्यास से देश की सेवा करने वाले सैनिक न सिर्फ अपनी ऊर्जा का स्तर बढ़ सकते हैं, बल्कि भविष्य में आने वाली शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक समस्याओं का प्रबंधन भी अच्छी तरह से कर पाने की क्षमताएं विकसित कर सकते हैं।

प्रयाग आरोग्यम केंद्र के योग शिक्षकों अर्चना पटेल व लोकेश पाण्डेय ने पूर्ण धनुरासन, पूर्ण भुजंगासन, वकासन, जैसे कठिन आसनों का प्रर्दशन कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। योग शिक्षक सूरज राय ने मन्त्र योग कराते हुए शांतिपाठ मन्त्र की महत्ता बताई और भावपूर्ण ढंग से शांतिपाठ करवाया। योग के इस सत्र से प्रभावित होकर मे.जनरल (डॉ.) नरपत सिंह राजपुरोहित ने सैनिकों के परिवारीजनों के लिए भी योग शिविर का आयोजन करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने भाग्योदय परिवार के आध्यात्मिक पुनर्जागरण के प्रयासों एवं सेवा कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम का संयोजन सेना भर्ती बोर्ड के निदेशक कर्नल मयंक खरे ने किया।

भाग्योदय परिवार के इस योग शिविर में बड़ी संख्या में सेनाधिकारियों के अलावा पुलिस महानिदेशक के पूर्व गोपनीय अधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, भाग्योदय फाउंडेशन के निदेशक (जनसम्पर्क) मृगांक मोहन अग्निहोत्री, निर्वाण अस्पताल के प्रमुख डॉ. हरीश अग्रवाल, कबीर भारती आश्रम के साधक आचार्य श्री प्रमिल द्विवेदी, नाड़ी रसायन विशेषज्ञ एवं निदेशक (भाग्योदय स्वास्थ्य शिक्षा) डॉ. वंशराज मौर्य, विश्व साइकिल यात्री अभिषेक कुमार शर्मा, इकाना हॉस्पिटल प्रमुख डॉ. शिवम त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर श्री निजानन्द आश्रम गाजियाबाद के अध्यक्ष व संस्थापक सुदीप महात्मा ने भाग्योदय फाउंडेशन और प्रयाग आरोग्यम केन्द्र को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने भारतीय सेना के तीनों अंगों के सैनिकों में हनुमान जैसी शक्ति का प्रवाह करने की प्रार्थना परमेश्वर से की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles