मथुरा। प्रदेश सहित जनपद में एक माह का यातायात माह शुरू हो गया है। सदर बाजार क्षेत्र के एनसीसी तिराहे, टेंक चौराहे पर मंगलवार को यातायात माह का शुभारंभ एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। वह यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित कर यातायात माह को सफल बनाने के लिए सहयोग करने की भी अपील की। एसएसपी ने यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर यातायात माह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में एसपी सिटी एमपी सिंह, एसपी ट्रैफिक देवेश कुमार शर्मा के साथ पुलिस के अधिकारी और समाजसेवी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर जागरूकता के लिए दो प्रचार वाहन भी रवाना किए गए।