मऊ/ अरुण पांडेय। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आम आदमी पार्टी ने राजनीति में महिलाओं की भागीदारी नामक सफल कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं को समाज और राजनीति में उनके अधिकार को बताकर जागरूक किया,
मऊ जनपद के मधुबन विधान सभा के दोहरीघाट ब्लाक की सबसे बड़ी घनी आबादी गोठा गांव में आयोजित कार्यक्रम में सैंकड़ों महिलाओं ने हर्सोल्लास के साथ शिरकत की,
कार्यक्रम को आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शाह आलम उल्फ़त ने संबोधित करते हुए कहा कि आज महिलाओं व किशोरियों को सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराने व महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा के विरुद्ध पुरुष समाज को एक जुटता के साथ आगे आना होगा,
प्रदेश में आज महिलाओं के साथ अन्याय,अत्याचार और दुराचार की घटनाएं बढ़ी हैं,इसके लिए प्रदेश सरकार की जवाबदेही कहीं न कहीं शक के दायरे में है।उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के महिलाओं के प्रति किये गए कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि दिल्ली में भारी मात्रा में जगह जगह सी सी टी वी कैमरों के लग जाने ,बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा व हर बस में उनकी सुरक्षा हेतु मार्शल लगा दिए जाने से घटनाओं में अप्रत्याशित कमी आयी है,
उन्होने महिलाओं से आह्वान किया कि आम आदमी पार्टी से जुड़कर आप अपने व अपने परिवार के लिए,अपने बच्चों के भविष्य के लिए,बेहतर से बेहतर समाज की खुशहाली का रास्ता चुन सकती हैं,क्योंकि देश की आज़ादी के सत्तर साल बीत जाने के बाद भी तमाम राजनैतिक दलों ने सिर्फ देश की जनता को गुमराह करने और उनका शोषण करने का कार्य किया है।
आज देश मे सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी ही एक विकल्प के रूप में रोशनी की किरण बनकर समाज को एक ईमानदार सरकार देने का कार्य किया है,जिससे आम आदमी की मूलभूत ज़रूरतें बिजली पानी,शिक्षा,स्वास्थ्य,और रोजगार को दिशा मिली है।
कार्यक्रम को आप के तमाम वक्ताओं ने संबोधित किया ,इस अवसर पर मंशा यादव,बेचनी देवी, सहित दर्जनों महिलाओं ने आप की सदस्यता ली और महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय व ज़ुल्म के खिलाफ आवाज़ को बुलंद करने तथा महिलाओं की हर समस्याओं के लिए उनका साथ देने का संकल्प लिया,
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ साथी अविनाश सिंह कबीर ने महिलाओं के आत्म सम्मान के प्रति पार्टी के क्रियाकलापों को विस्तार से बताया,और महिलाओं को आपस मे एक दूसरे के प्रति एक जुट रहने पर बल दिया। कार्यक्रम की आयोजक महिला ज़िलाध्यक्ष श्रीमती अमिता मौर्य ने सम्बोधित करते हुए उद्बोधन में कहा की हर अग्नि परीक्षा में उतारी गई हूँ मैं बेटी समझ के कोंख में मारी गई हूँ मैं , कहते हुए महिला सुरक्षा , महिला सम्मान , महिला शशक्तिकरण पर विन्दू वार पुरजोरी से प्रकाश डालते हुए हक़ अधिकारों की वकालत की अमिता मौर्या ने यह भी कहा की आज के दौर में शिक्षित महिला ही शशक्त समाज शशक्त भारत का निर्माण हर क्षेत्रों में अपनी सहभागिता के विश्व पटल पर ख्याति का झण्डा बुलन्द कर रहीं है । अपनी दक्षता से काबिलियत के सारे मुकाम हासिल किया जल थल नभ् सेवा समर्पण सहयोग सुरक्षा आदि सभी परिवारिक सामाजिक धार्मिक एकता अखण्डता समरसता समप्रभुता हर जगह बराबर की भागीदारी निभा रही है । महिलाओं पर दो कुल खानदान की जिम्मेदारी होती है । इस लिए जागरूकता बहुत जरूरी है , जागरूकता से ही हर प्रकार के हिंशा अत्याचार को रोका जा सकता है । उठो जागो संघर्ष करो , तथा सभी का धन्यवाद करते हुए आम आदमी पार्टी की तरफ से महिलाओं को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। सुनीता देवी ने कहा की दैनिक उपभोग उपयोग रोजमर्रा की बस्तुओं के दामों में बेतहासा मंहगाई बढ़ा कर सरकार गरीबी को नहीं गरीब को मिटाना चाह रही है । किचन से लेकर शौख श्रृंगार रहन सहन सब कुछ जीने के तरीकों को ही खत्म कर दिया है ।
इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष पुष्पेंद्र रणावत,आम आदमी पार्टी के मण्डल सोशल मीडिया प्रभारी महफूज़ अहमद,मधुबन विधानसभा प्रभारी कमलेश कुमार द्विवेदी,पूर्व जिलाध्यक्ष अंकित राव, विक्रमजीत सिंह, राम छबीला साहनी,बनवारी लाल मिश्र,मधुबन विधान सभा अध्यक्ष सतीश कुमार शक्ति,संजीव रावत,संतोष कुमार सिंह,ज़िला महासचिव महिला प्रकोष्ठ मऊ सुनिता देवी आदि उपस्थित रहे।