गांव पंडवा में विद्युत चिनगारी से जली किसानों की फसल, गांव के करीब एक दर्जन किसानों को हुआ नुकसान

मथुरा/ मदन सारस्वत। विद्युत विभाग की लापरवाही किसानों पर भारी पड रही है। एक पखवाडे से भी अधिक समय हो गया जब कोई दिन ऐसा नहीं गया जब किसानों की फसल में विद्युत तारों से उठी चिनगारी से आग नहीं लगी हो। किसानों के सैकडों एकड फसल जलकर अब तक राख हो चुकी है। विद्युत विभाग इस पूरे घटनाक्रम को बेहद सहज भाव से ले रहा है। यहां तक कि आग लगने की सूचना पर दमकल की गाडी पहुंच जाती हैं और स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंचती है, पर ग्रामीणों द्वारा बारबार सूचना दिये जाने पर भी विद्युत विभाग का कोई कर्मचारी अथवा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचता है। इससे किसानों में रोष है। हालांकि किसान यह भी कहते हैं कि हम रोष ही जता सकते हैं कर कुछ नहीं सकते। गांव पंडाव में कई एकड गैहंू की फसल जलकर राख हो गई। दर्जनों किसानों की गेहूं की फसल उनकी आंखों के सामने जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने लगातार फैल रही आग पर काबू पाने का अपने स्तर से भरकस प्रयास किया। दमकल को भी सूचना दी और पुलिस को भी फोन किया। किसानों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं हर साल होती हैं, लेकिन विभाग की ओर से इन्हें रोकने के लिए कुछ नहीं किया जाता।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles