लखनऊ। रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. चारों ओर खौफ का मंजर है. रूसी सेना ताबड़तोड़ हमले कर रही है. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की का एक भावुक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि रूसी हमले में अब तक 137 नागरिक और सैन्यकर्मियों को खो दिया है. जबकि करीब 316 लोग घायल हो गए हैं. राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि हमें इस जंग में रूस से लड़ने के लिए अकेला छोड़ दिया गया है. मुझे तो यूक्रेन की सहायता के लिए कोई भी नजर नहीं आता. सारे देश डरते हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूसी हमले में हमारे देश के जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, वह किसी योद्धा से कम नहीं है. उन्होंने बहादुरी से लड़ते हुए मौत को गले लगाया है. साथ ही कहा कि रूस की ये हरकत काफी गलत है.