गोपालगंज के सिधवलिया में नेशनल हाइवे पर मोहम्मदपुर थाने के कुशहर गांव के पास मंगलवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक जंगली जानवर की मौत हो गई। इस जानवर की शक्ल तेंदुए की तरह थी। अंधविश्वास के चक्कर में स्थानीय लोग उसके नाखून और बाल काट ले गए। ग्रामीणों के मुताबिक यह जानवर तेंदुए या चीते का शावक था। लोगों का मानना है कि नाखून या बाल का गंडा पहनने से पराक्रम में वृद्धि होती है।