मऊ। दोहरीघाट कस्बा स्थित विक्ट्री इंटर कालेज के मैदान में शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से दो दिवसीय 27वें शैक्षिक युवा क्रीड़ा समारोह का आगाज हुआ। पहले दिन एथेलेटिक्स की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें मऊ के खिलाड़ियों ने दबदबा रहा। सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।शुक्रवार को विक्ट्री इंटर कालेज के मैदान में 27वें मंडलीय माध्यमिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व कुलपति जेपी विश्वविद्यालय हरिकेश सिंह व विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित व ध्वजारोहण कर किया। वहीं छात्रों की ओर से मार्च निकालकर सलामी दी गई। वहीं विद्यालय के प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार राय व प्रधानचार्य शाश्वतानंद पांडेय ने अतिथियों को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। प्रतियोगिता में जूनियर बालिका वर्ग के दो सौ मीटर में मऊ की रानी यादव प्रथम, आजमगढ़ की निधि द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालिका वर्ग के आठ सौ मीटर में मऊ की अंशिका यादव प्रथम व आजमगढ़ की अंतिमा यादव द्वितीय स्थान पर रहीं। सौ मीटर सीनियर बालिका वर्ग में मऊ की शारदा प्रथम व आजमगढ़ की प्रीति द्वितीय स्थान पर रहीं। आठ सौ मीटर सीनियर बालक वर्ग में मऊ के दिलीप प्रथम व बलिया के सोनू पासवान द्वितीय स्थान पर रहे। पंद्रह सौ मीटर में दोनों स्थानों पर मऊ के ऋषि यादव प्रथम व शुभम यादव द्वितीय रहे। गोला फेंक में मऊ के रोहित यादव प्रथम व आजमगढ़ के मुकेश यादव द्वितीय स्थान पर रहे। ऊंची कूद में बलिया के दोनो मुकेश यादव प्रथम व सूरज द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं मंच का संचालन आनंद राय ने किया। इस दौरान विक्ट्री के प्रधानाचार्य डॉक्टर शाश्वतानंद पांडे प्रबंधक धर्मेंद्र राय ग्राम प्रधान रामजन्म गुप्ता अर्जुन करूणेश मिश्रा, दवेंद्र शाही, आंनद राय सहित विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहें।