- डायट प्राचार्य डॉ. ओपी राय ने किया पुरुस्कार वितर
- विक्ट्री इंटर कॉलेज मैदान पर चल रही मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न
मऊ। दोहरीघाट कस्बा स्थित विक्ट्री इंटर कॉलेज के मैदान में माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से चल रही दो दिवसीय 27वें मंडलीय शैक्षिक युवा क्रीड़ा प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। विजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य डॉ. ओपी राय ने शील्ड और प्रमाणपत्र देकर छात्र और छात्राओं को सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में मऊ 296 अंक पाकर ओवर आल चैम्पियन रहा। वहीं आजम गढ़ 206 अंक के साथ दूसरे व 119 के साथ बलिया तीसरे स्थान पर रहा। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार राय ने अतिथियों का स्वागत किया तो प्रधानाचार्य शाश्वता नंद पांडेय से सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
शनिवार दो दिवसीय दिवसीय 27 वीं मंडलीय माध्यमिक युवा क्रीड़ा प्रतियोगिता का संस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। आखिरी दिन खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य ड़ा ओपी राय व पूर्व चेयरमैन दोहरीघाट गुलाबचंद गुप्ता ने खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं 296 अंक के साथ मऊ को विजेता घोषित किया गया। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को चैंपियनशिप की ट्राफी देकर उनका हौसला बढ़ाया। विजेता घोषित होने पर मऊ के खिलाड़ियों ने ट्राफी के साथ खुशियां मनाईं और फोटो सेशन कराया। उधर 206 अंक के साथ आजम गढ़ द्वितीय स्थान पर रहते हुए उपविजेता रहा। जबकि बलिया को 119 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहा। वहीं सीनियर बालक वर्ग में मऊ के रोहित सिंह चक्र क्षेपण, गोला क्षेपण व हैमर क्षेपण में प्रथम, सीनियर बालिका वर्ग में मऊ की अंशिका यादव आठ सौ मीटर, पंद्रह सौ मीटर, तीन हज़ार मीटर दौड़ में प्रथम, शारदा भारद्वाज सौ मीटर , लंबी कूद, त्रिकूद में प्रथम रही। जूनियर बालक वर्ग में आजम गढ़ के लवकुश गुप्ता आठ सौ मीटर चार सौ मीटर, पंद्रह सौ मीटर में प्रथम, जूनियर बालिका वर्ग में मऊ की रानी यादव सौ मीटर व दो सौ मीटर में प्रथम रही। सब जूनियर बालक वर्ग में मऊ के प्रशांत कुमार सौ मीटर, दो सौ मीटर चार सौ मीटर में प्रथम, सब जूनियर बालिका वर्ग में मऊ की कुमारी स्नेहा सौ मीटर चार मीटर व छः सौ मीटर में प्रथम स्थान पाकर चैंपियन बनी। वहीं मंच का संचालन आनंद राय ने किया। इस दौरान धर्मेंद्र राय, शाश्वता नंद पांडेय, करूणेश मिश्रा, गुलाब चंद्र गुप्ता अर्जुन ज्ञान शंकर द्विवेदी अमित चंद्रभान मौर्य देवेंद्र शाही सहित शिक्षक छात्र छात्राएं व अन्य लोग उपस्थित रहे।