लखन/ बुशरा असलम। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब इलाज के पर्याप्त इंतज़ाम कर दिए गए हैं। देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने अब लखनऊ निवासियों की जान बचाने का बीड़ा उठाया है।
उनके प्रतिनिधि की तरफ़ से 9 अप्रैल की रात्रि जारी एक हस्त लिखित बयान में दावा किया गया है की कोरोना मरीज़ों के इलाज की पूरी व्यवस्था कर ली गयी।
इस पर वरिष्ठ पत्रकार वासिंद्र मिश्र ने कहा कि राजनाथ सिंह जी का प्रयास सराहनीय है। देश की सीमाओं के साथ ही लखनऊ की जनता की चिंता उनके सांसद होने के दायित्व का एहसास कराता है।
उन्होंने कहा कि लेकिन अहम सवाल लखनऊ से निर्वाचित विधायकों और लखनऊ कोटे से राज्य मंत्रिमंडल में शामिल उन महानुभावों से भी है। जितनी ज़िम्मेदारी राजनाथ की है उतनी ही ज़िम्मेदारी उनकी भी है। शायद वे लोग भी लखनऊ निवासियों की जान बचाने में जुटे होंगे ।