कटड़ा। देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बढ़ते मामलों के बीच माता वैष्णो देवी के दरबार में एक बार फिर सख्ती कर दी गई है। इसके तहत नारियल व प्रसाद चढ़ाने के साथ मां की पवित्र पिंडियों के दर्शन के दौरान पुजारियों द्वारा टीका लगाने पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा कुछ फुट की दूरी से ही मां के दर्शन की अनुमति दी जा रही है।