यूपी पुलिस मुंह से ही ठॉय ठॉय..करने में माहिर है। फर्जी एनकाउंटरों की तो पूछिए ही मत, लेकिन असली रायफल चलाने की बारी आती है तो पसीने छूटने लगते हैं। संतकबीर नगर में ऐसा ही देखने को मिला है। DIG RK भारद्वाज के सामने सब इंसपेक्टर रायफल नहीं चला सका। गोली भी नली से लोड करने लगा। उसकी इस हरकत पर अफसरों ने सिर पीट लिया।