वाराणसी। पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इण्डिया वाराणसी चैप्टर एव राज इंग्लिश स्कूल, वाराणसी द्वारा आयोजित “जनसम्पर्क के माध्यम से विधि ज्ञान प्रसार की संभावनाएं “विषय पर आज विद्यालय के सभागार मे कार्यशाला सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एव वक्ता श्रीमती सुधा सिह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिविल जज सीनियर डिवीजन, जनपद न्यायालय, वाराणसी ने छात्र-छात्राओ को पाकिस्तान, किशोर,अधिनियम, बाल कल्याण अधिनियम आदि की विधिक जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों को पुलिस एवम् समाज से भयभीत नहीं होना चाहिए, बल्कि उन्हें खुद को अपने अन्दर के डर को भागकर सामने आना चाहिए तथा आवश्यकतानुसार पुलिस की मदद लेनी चाहिए। सरकार ने हर जनपद में महिला सेल बना रखा है। चाहे वह पुलिस विभाग हो या न्याय विभाग हो। वहां के सभी अधिकारी एवम् कर्मचारी महिला ही हैं जिनसे अपनी समस्याओं को उनके सामने रखने का अवसर मिलता है। उन्होंने किशोर अधिनियम, पॉस्को एक्ट, भ्रूण हत्या अपराध आदि कानूनी अधिकार एवम् सजा के प्राविधान से अवगत कराया तथा बच्चों को यह भी बताया कि उन्हें हथकड़ी या जेल नहीं होती है और न ही नार्मल पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। जिससे उन्हें डरने की जरूरत नहीं है, उन्हें हर प्रकार की आर्थिक मदद मुकदमे लडने एवम् क्षतिपूर्ति के लिए महिलाओं को कानूनी सहायता के साथ साथ क्षतिपूर्ति भी प्रदान करती है, उन्होने पारिवारिक विवादो एवम् समस्याओं से निपटने के लिए भी बच्चो के बीच कुछ उदाहरण प्रस्तुत बातो को साझा किया,
इस अवसर पर पीपीएस अधिकारी आस्था जायसवाल ने बच्चो को बताया कि पुलिस सभी के लिए सहायक के रूप मे मदद के लिए होती है। इनसे डरने की जरूरत नहीं है, अपनी समस्याओं को परिवार, स्तर पर शेयर नहीं कर पाते है तो महिला पुलिस सेल मे जाकर या हेल्पलाइन नंबर 109 पर सम्पर्क कर सकते हैं और एन्टी रोमियो सेल का भी गठन कर रखी है जो कि विद्यालय के ईर्द गिर्द उपलब्ध रहते है ताकि छात्राओ को किसी संकट की सूचना तत्काल दे सके। बच्चो को अपनी समस्याओं को छुपाना नहीं चाहिए। बच्चों को सोशल मीडिया, फेसबुक से सतर्क रहने को कहा और स्पष्ट किया कि इन सब से दूर रहें तो ही उनके लिए हितकर होगा। साथ ही छात्र-छात्राओ को सचेत भी किया कि अपनी संगति पर विशेष ध्यान दें। एक बार किसी अपराध मे नाम जुड जाने से आपके भविष्य पर असर पडेगा क्योकि नौकरियों मे पुलिस सत्यापन अवश्य होती है,
इस अवसर पर अधिकार के समक्ष लालपुर पांडेयपुर थाना की महिला सब इस्पेक्टर श्रीमती अनिता चौहान से क्षेत्र की प्रत्यक्ष घटनाओं एवम समस्याओं से भी अवगत कराया
इस अवसर पर पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी वाराणसी चैप्टर के उपाध्यक्ष डा. प्रभाशंकर मिश्रा ने जनसम्पर्क के माध्यम से इसके प्रचार प्रसार पर विशेष बल दिया, पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी की ओर से प्रश्नोत्तर मे भाग लेने वाले छात्र-छात्राओ को प्रमाण पत्र भी दिया गया जो उनके भविष्य के सेवा मे महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
इस अवसर पर डा हरिओम सिह, हर्ष बर्धन सिह, बी के मिश्रा, एवम ज्ञानेन्द्र उपाध्याय ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी के सचिव प्रदीप कुमार उपाध्याय ने किया एव संचालन धन्यवाद ज्ञापित हेड मिस्टेस रेनू दूबे ने किया।