मथुरा/ मदन सारस्वत। परीक्षा के पहले ही दिन सरकार की व्यवस्था फेल हुई। सीसीटीवी नही पकड़ पाए मुन्ना भाई को तो कैसे नकल विहीन परीक्षा होगी। मुन्ना भाई को पुलिस के हवाले किया साथ ही पुलिस ने कार्यवाही शुरू की।
दरअसल आज से माध्यमिक शिक्षा विभाग की बोर्ड परीक्षा शुरू हो चुकी है जहा पहले ही दिन नकलची और मुन्ना भाई अपनी हरकत से बाज नहीं आए और बेकोफ होकर देने लगे दूसरे की परीक्षा सीसीटीवी से तो बच गए मगर सेक्टर मजिस्ट्रेट की पैनी नजर से नहीं बच पाए और आ गए कानून की चपेट में आपको बता दें कि राया के मनकामेश्वरी इंटर कॉलेज में एक नकलची और एक मुन्नाभाई को पकड़ा गया है जबकि शिक्षा विभाग की ओर से नकलविहीन परीक्षा कराये जाने के लिये सीसीटीवी कैमरे हर कक्ष में लगाए गए हैं। जब कि देहात के विद्यालयों में परीक्षा शांतिपूर्वक चलती नजर आई लेकिन कस्बा के कॉलेजों में मुन्ना भाई पहले ही दिन सक्रिय हो गए पकड़ा गया मुन्ना भाई गणेश कुमार पुत्र रमेश सिंह नगला लोकमन जो कि नेपाल सिंह खिरवार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था तभी सैक्टर मजिस्ट्रेट प्रभात रंजन शर्मा चेकिंग करने कॉलेज पहुँचे और परीक्षा के कमरे में निगाह डाल रहे थे तभी उन्होंने कक्ष में एक परीक्षार्थी की हरकत देखी और उसकी और देखा तो वह नरवस और घबरा गया अचानक वास्तविक छात्र भी वही पहुँच गया तो मामला समझने में देर नही लगी तुरंत पुलिस के सुपर्द कर दिया जबकि वहीं एक छात्र मनीष कुमार को नकली पर्ची सहित नकल करते पकड़ा गया दोनों के ख़िलाफ़ केंद्र व्यबस्थापक और सैक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा कार्यवाही की गई। मगर एक सवाल सवाल कॉलेज प्रशासन और स्टॉप पर भी उठना लाज़मी है अखिल गेट पर प्रवेश पत्र से चेहरे की पहचान की जाती है तो मुन्ना भाई कैसे अंदर पहुंचा।