ब्रज में होली मनाने आए महाराष्ट्र, पंजाब के दो श्रद्धालुओं की मौत

  • शनिवार को बांकेबिहारी मंदिर पर दर्शन करने आई महिला की तबियत बिगडने के बाद मौत
  • शुक्रवार को बरसाना में लठामार होली देखने आई श्रद्धालु महिला की हो गई थी मौत
  • 13 फरवरी को भी बांकेबिहारी मंदिर पर तबियत बिगडने से हो गई थी श्रद्धालु की मौत

मथुरा/ मदन सारस्वत। दो दिन के अंदर ब्रज में होली का पर्व मनाने आए दो श्रद्धालुओं की हर्ट अटैक से मौत हो गई। इससे पहले बांकेबिहारी मंदिर पर 13 फरवरी को तबियत खराब हो गई थी। इसके बाद अस्पताल में श्रद्धालु को मृत घोषित कर दिया गया था। शनिवार को वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर पर महिला को हार्ट अटैक आ गया था। इसके बाद अस्पताल में श्रद्धालु महिला की मौत हो गई। इससे पहले शुक्रवार देर शाम बरसाना में पंजाब के श्रद्धालु की मृत्यु हो गई थी। शनिवार को बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने आई महाराष्ट्र के मुंबई स्थित सतनाम सोसाइटी निवासी 60 वर्षीय मधु अग्रवाल अचानक बेहोश होकर गिर गईं। मंदिर पर मौजूद सुरक्षागार्डों की मदद से महिला के साथ आए अन्य श्रद्धालुओं ने एम्बूलेंस से उन्हें सौ सौय्या अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने महिला को हार्टअटैक के चलते मृत घोषित कर दिया। इसके बाद ये लोग मुध अग्रवाल को एक निजी अस्पताल ले गए यहां भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक श्रद्धालु के साथ आए दूसरे श्रद्धालुओं ने बताया कि मधु अग्रवाल पहले के कई तरह की बीमारियों से पीडित थीं। इससे पहले शुक्रवार को बरसाना में पंजाब के पठानकोट निवासी 65 वर्षीय चरण दास की मौत हो गई थी। डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि महिला को जब अस्पताल लाया गया तो उनका चेकअप किया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। महिला के साथ आये लोगों ने बताया है कि इनको पहले से कई रोग थे। इससे पहले पिछले पिछले महीने 13 फरवरी को वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने आए कए 65 वर्षीय एक श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

_________________________
सुबह करीब 11 बजे की घटना है। मधु अग्रवाल नामक महिला मुंबई से करीब पचास लोगों के जत्थे में यहां दर्शन करने आई हुई थीं। इनकी उम्र करीब 60 साल है। सीसीटीवी फुटेज को देखने से लग रहा है कि वो जब दर्शन कर रहीं थीं उपर के चबूतरे पर तभी उन्हें एक दौरा सा पडा और वे बेहोश हो गईं। तत्काल वहां पुलिस और वहां के प्रशासन की मदद से सौ सैय्या अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अभी तक की जानकारी से उनकी मृत्यु का कारण दिल का दौरा पडना सामने आया है। उनके परिजनों और उनके साथ आई महिलों से पता चला कि उनकी डायबिटिक हिस्ट्री है और आगे की विधिक कार्रवाही उनके परिजनों के सहयोग से की जा रही है।
-प्रवीन मलिक, क्षेत्राधिकारी सदर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,873FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles