मथुरा के थाना हाईवे के कर्मयोगी ग्राम में हत्याकर जलाए दो शव

  • घर से धूंआ उठने के बाद लोगों को चला घटना का पता
  • एसएसपी सहित आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे
  • फारेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, एसएसपी बोले जल्द होगा खुलासा

मथुरा/ मदन सारस्वत।

दरअसल दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी कर्मयोगी काॅलोनी में एक मकान में दो लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया अचानक एक घर से धूंध उठने के बाद घटना की जानकारी काॅलोनी वालों को हुई। बताया जा रहा है कि यह मकान कुछ दिन से बंद पडा हुआ था। स्थानीय निवासी कैलाश ने बताया कि मकान में दो लोगों को जला दिया गया है।इस मकान में तालफरे का पवन किराए पर रहता था और दो तीन दिन से इस मकान से बदबू आ रही थी इस पर पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो होश उड़ गए दो शव अलग अलग चारपाई पर जले हुए पड़े थे । शव इतने जल चुके थे कि पहचान होना संभव नहीं था। यह भी पता नहीं चल पाया कि ये शव महिला अथवा पुरूष के हैं। मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने घटना स्थल का गहनता से निरीक्षण किया। आसपास के लोगों से भी बातचीत कर सबूत जुटाए। फारेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया था। स्थानीय लोगों का यह भी कहना था कि मकान कुछ दिन से बंद पडा था।

एसएसपी डा.गौरव ग्रोवर के मुताबिक जनपद मथुरा थाना हाइवे के कर्मयोगी ग्राम क्षेत्र में सुबह सूचना प्राप्त हुई कि घर से धूंआ निकल रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची और छानबीन की तो घर के एक कमरे में दो बाॅडी जली हुई हालत में मिली थीं। तत्काल बाॅडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना स्थल पर फारेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं प्राथमिक जानकारी के अनुशार यह घर एक फौजी का है, जो इस समय फिरोजपुर में आर्मी में कार्यरत है। इनके द्वारा घर एक साल पहले बनाया गया था और तीन महीने पूर्व पवन कुंतल नामक व्यक्ति को किराए पर दिया गया था जिसके कि कुछ रिश्तेदार घर पर रह रहे थे।
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त करने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। बाॅडी के डीएनए सैंपलिंग के भी निर्देश दिए गए हैं। घटना स्थल से कुछ ऐसे साक्ष्य मिले हैं जिसने मृत व्यक्तियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के सभी पहलुओं की जांच करते हुए घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा वही सूत्रों की जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दोनो शवों की सिनाख्त मथुरा के थाना मंगोरा क्षेत्र निवासी लगभग 35 वर्षीय भीम और भारती के रूप में हुई है और ये पति पत्नी है जबकि मृतक भीम बिजली मिस्त्री बताया जा रहा है ।
अब देखना होगा कि इस मामले की गुत्थी कब तक सुलझती है और ये हत्या है या आत्महत्या ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,871FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles