मथुरा। गिर्राज धाम पधारे डासना देवी मंदिर के महंत नरसिंहानंद सरस्वती ने किए दर्शन उनके साथ महामंडलेश्वर अन्नपुर्णा भारती और कई संत पहुंचे गोवर्धन और धर्म संसद के आयोजन की घोषणा की और कही अपनी बात कोई हिंदू 15 बच्चे पैदा करता है तो उसे संत महात्मा कहेंगे और अन्नपूर्णा भारती का बयान कि बच्चो शस्त्र उठाना ही पड़ेगा ।
दरअसल डासना देवी मंदिर के महंत श्री नरसिंहानंद सरस्वती अपने संतो के साथ गोवर्धन गिरिराज धाम पहुंचे और दर्शन किए वहीं उन्होंने अपनी भावनाओं को खोलते हुए बयान दिए जबकि नरसिंह आनंद सरस्वती लगातार विवादित बयान देते रहे हैं। उन्होंने कहा के आज सनातन धर्म खतरे में है और ये कैसे बचे इसलिए हम सनातन धर्म की रक्षा के लिए योगेश्वर के चरणों में आए हैं । रास्ते की तलाश जिस रास्ते पर हमारे राम कृष्ण परशुराम चले थे उसी रास्ते पर हमको चलना है उसी रास्ते की तलाश है अगर इसका समाधान निकलेगा तो यह योगेश्वर के चरणों में ही निकलेगा भगवान राम परशुराम भगवान श्री कृष्ण की जीवनी से हमे रास्ता निकालना है 12/13/ 14 अगस्त को धर्म संसद का आयोजन करेंगे सभी संतो को आमंत्रण भेजा जाएगा हम यह विचार करेंगे कि हम कितने दिन और आजाद रह पाएंगे धर्म की रक्षा के लिए इससे बड़ा स्थान कोई नहीं है हमारा उद्देश्य है यह सनातन धर्म कैसे बचे।
संत बताएंगे कि कितना सही है कितना गलत है इसकी मंथन करने के लिए ही धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है नरसिंह आनंद सरस्वती ने यह भी कहा कि 2029 में भारत का प्रधानमंत्री मुस्लिम बनने वाला है जबकि हमारी कोई मुस्लिमों से दुश्मनी नहीं है आत्मरक्षा करना सभी का अधिकार है और मेरा भी अधिकार है कि मैं समाज की रक्षा करू हम चाहते हैं आतंकवाद जिहाद छोड़कर मानव बन जाए और जो कुरान और मोहम्मद को मानता है वह सब जिहादी है वही अगर कोई हिंदू 15 बच्चे पैदा करता है तो हम उसे संत महात्मा मान लेंगे । महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने हिंदुओं को जगाने की बात कही अब आवश्यकता है कि अहंकार का नाश हो जिस तरह से राक्षसों का अहंकार नष्ट हुआ है और और बताया के मां की रक्षा गौरक्षा के लिए शस्त्र उठाना ही पड़ेगा।