- सम्पूर्ण प्रशिक्षण लेने वाले योग जिज्ञासुओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये गए
- भाग्योदय परिवार का योग शिक्षा अभियान जारी रहेगा -भाग्योदय निदेशक
लखनऊ। गोमती नगर के विभूति खंड स्थित किसान मंडी भवन परिसर में विगत 3 दिनों से चल रहे योग विज्ञान शिविर का आज समापन हो गया। भाग्योदय फाउंडेशन और प्रयाग आरोग्यम केंद्र के तत्वावधान में आयोजित स्वस्थ वृत्त, तनाव प्रबंधन एवं व्यक्तित्व परिष्कार प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र में योगाचार्य प्रशांत शुक्ल ने परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के अनेक गुर सिखाए। भाग्योदय फाउंडेशन के निदेशक (जनसंपर्क व प्रसार) श्री मृगांक मोहन अग्निहोत्री ने उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मंडी परिषद प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि भाग्योदय फाउंडेशन का राज्य सरकार के विभिन्न विभागों एवं प्रशिक्षण संस्थान में योग प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने प्रयाग आरोग्यम केंद्र के सुयोग्य योगाचार्यों की सराहना की तथा प्रशांत शुक्ल के नेतृत्व में चल रही स्वास्थ्य गतिविधियों में भाग्योदय फाउंडेशन के हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मंडी परिषद के उप निदेशक निर्माण इंजी. पंकज गुप्ता ने भाग्योदय परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुये भविष्य में भी इस तरह की जनहितकारी सेवा गतिविधियों में सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने मंडी निदेशक एवं अपर निदेशक (प्रशासन) द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों के व्यापक हित में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर के आयोजन हेतु मंडी परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया। मंडी उप निदेशक इं.पंकज गुप्ता एवं भाग्योदय फाउंडेशन के निदेशक एम.एम.अग्निहोत्री ने पूरे तीन दिन तक शिविर में नियमित भाग लेने वाले 5 दर्जन योग जिज्ञासुओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये।
तीन दिवसीय योग विज्ञान शिविर में प्रमुख योगाचार्य प्रशांत शुक्ल के अलावा सूरज राय, लोकेश पांडेय, अर्चना पटेल, शिवांगी श्रीवास्तव, आशीष शर्मा, शिवम वर्मा, अंकित कुमार, मोहम्मद उमर, संदीप शुक्ल का विशेष सहयोग रहा।
ज्ञातव्य है कि योग विज्ञान शिविर का शुभारंभ मंडी निदेशक श्री अंजनी कुमार सिंह, अपर निदेशक (प्रशासन) श्रीमती निधि श्रीवास्तव तथा भाग्योदय फाउंडेशन के अध्यक्ष व संस्थापक श्री राम महेश मिश्र द्वारा बीते मंगलवार को किया गया था। योग प्रशिक्षण शिविर से सैकड़ों की संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी लाभान्वित हुए।