जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई वह कह रहे हैं राम तो हमारे भी हैं – योगी आदित्यनाथ

बुशरा असलम।

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को 3 जनसभाएं कीं. इनमें पहली चुनावी सभा हाथरस के सादाबाद में हुई. जिसमें मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर जम कर निशाना साधा. हाथरस के कवि काका हाथरसी की कविता के जरिए विरोधियों पर नुकीला व्यंग किया. सीएम ने नाम लिए बगैर मंच से दो लड़कों की जोड़ी पर तंज कसा.

चुनावी भाषण में सीएम योगी आदित्यनाथ के निशाने पर दो लड़कों की जोड़ी ही रही. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग बिजली नहीं देते थे. वह अब फ्री बिजली देने की बात करते हैं. जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई वह कह रहे हैं राम तो हमारे भी हैं. जो लोग दंगे पर दंगे कराते थे. वह कानून व्यवस्था का राज स्थापित करने की बात कर रहे हैं.

चुनावी सभा में मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ की और सुरक्षा के माहौल के कारण देश दुनिया के निवेशकों के उत्तर प्रदेश में आकर्षित होने की बात बताई. मुख्यमंत्री ने समाजवाद के नाम पर भी व्यंग बाण चलाये. उन्होंने समाजवाद के अनेक ब्रांड बताएं जिनमें परिवादबाद माफियाबाद अराजकतावाद तमंचाबाद दंगाबाद को शामिल किया. साथ ही कहा कि यह सभी इस चुनाव में एकजुट हैं इसलिए जनता को इनके खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है.

मुख्यमंत्री ने चुनावी सभा में अपनी सरकार के और कोरेना प्रबंधन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए हाथरस के राजा महेंद्र प्रताप को भी याद किया और बताया कि 1915 में भारत की पहली अंतरिम सरकार बनाने वाले राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर अलीगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय बन रहा है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles