- मथुरा में हर साढे छह मिनट में मिल रहा एक कोरोना मरीज
- 24 घंटे में सामने आये 220 कोरोना पाॅजिटिव
मथुरा/ मदन सारस्वत। कोरोना ने मथुरा में पिछले सारे रिकार्ड तोड डाले हैं। पहली बार एक दिन में 200 से अधिक मरीज सामने आने से हडकंप मचा हुआ है। कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ रही है। इस समय यह संख्या एक हजार से अधिक है। चिंताजनक बात यह है कि मरीज पूरे जनपद में मिल रहे हैं। शहर से देहात तक कोई कोना ऐसा नहीं जहां कोरोना नहीं। कोरोना की तेजी से बढ़ती रफ्तार ने स्वास्थ्य विभाग एवं जिलाप्रशासन को सकते में डाल दिया है। कोरोन की गति की तेजी को देखते हुए सीएमओ मथुरा ने निर्देश दिए है कि अस्पताल कोविड-19 के मरीज को एडमिट करने में आनाकानी नहीें करेंगे, यदि ऐसा करते पाए गए तो उनके विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि जनपद में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 8377 के पार हो गया है।जबकि वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1032 हो गई है। अत तक कोरोना से 122 लोगों की जान जा चुकी है।
मुख्य जिला चिकित्साधिकारी कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुशार अर्जुनपुरा डीग गेट, डीएम कंपाउंड, टैक्सटाइल्स मील्स सरस्वती कुंड, नगर पंचवटी, किशोरीरमण मार्केट, एसकेएस अकबरपुर, सुखदेव नगर, राधापुरम, मांट राजा, लक्ष्मीनगर, मयूर विहार, जयसिंहपुरा कृष्णापुरम, उड़ीसा का एक व्यक्ति, हरिनगर, मिश्रा मोहल्ला राधाकुंड, चन्द्रलोक कालोनी, सीएचसी गोवर्धन, नींवगांव, गोकुल, पीएचसी उस्फ्तार, किसान इंटर कॉलेज राल, सीएचसी नौहझील, मनुआ इस्माइलपुर, महाराज हाउस-आर्मी केंट, सौंख, जजेज कॉलोनी, सादाबाद, केएमसीएच, न्यू कालोनी, वेटनरी कॉलोनी, बल्देव, पुलिस लाइन, चंद्रपुरी कालोनी, भरतपुर गेट गेट, रामपुर, हाकिमपुर, स्टेडियम कालोनी, मदनपुर, सुदामापुरी, राधावैली, शाही सराय वार्ड-1, मोतीकुंज, राधा टाउनशिप-बाद, मथुरा, पाण्डवा, सीएमओ आफिसर, गोवन्द नगर, राधापुरम, नालवापथ-डीएम आवास, रेलवे ऑफिसर कॉलोनी, भेंस बहोरा, टेकमैन सिटी, श्याम घाट, राधिका विहार, रेलवे ऑफीसर कालोनी, नगला रत्ती, सेक्टर बी- गोविंद नगर, गुलाल स्कूल अशोक नगर- यमुना बाग, गोविन्द नगर, बालाजीपुरम, पुष्पांजलि द्वारिका टाउनशिप, बीएसए रोड-जनकपुरी, कृष्णापुरी, सराय आजमाबाद, महादेव घाट रोड- सदर बाजार, शंकर गली, माधवपुरी, श्याम कुंज, राधा सिटी, श्यामकुंज, चंदनवन फेज-1, हनुमानगली- छत्ता बाजार, राधा टाउन, गुरुनानक नगर, नया नगला गली-2, गली मनोहर लाल-मंडी रामदास, हरिनगर, गली नं. 1, केन्द्रीय विद्यालय बाद, श्रीराधा टाउन, मधुवन विहार, चन्द्रपुरी धौलीप्याऊ, गोलपाड़ा, शांतिधाम कालोनी, रेलवे कॉलोनी, आनंद धाम, कृष्णा नगर, राया, चंदनवन फेज-2, अवधपुर, राल, आवास विकास कालोनी, जलारा-मांट, माया टीला, मथुरा ब्लॉक, जबलपुर देवकी स्कूल मध्यप्रदेश से एक व्यक्ति, मोहपुर, एमएच, एटीवी नगर, कॉनकेरा, ग्वालियर रोड-आगरा का एक व्यक्ति, उत्तरखण्ड, मांट राजा, जयपुर, नन्द नगरिया, ट्रांस यमुना-आगरा, चंदनवन, पिंगरी, कृष्ण कालोनी-गोवर्धन, महल कालोनी अम्बा बाड़ी-जयपुर, बठैन कलां, सोनई, महोली रोड-हरिनगर, मीडियम रेर्जीडेंस-टेंक चैराहा, राधापुरम एस्टेट-सेक्टर 2, राधिका विहार, एटीवी गणेश वाटिका, बल्देवपुरी, नया नगला गली-5, होली गेट, कुश नारायण गली, कूचा सुनारन गली, राधिका विहार कालोनी, प्रोफेसर कालोनी, पैगांव, नन्दगांव, चिकसौली, खैरा, कोसीकलां-रामनगर, कोसीकलां-टंगड़ा मोहल्ला, गोपाल बाग-कोसीकलां, कृष्र्णा अिचड क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मिले हैं।
वृंदावन में पाए गए कोरोना मरीज
बांकेबिहारी कालोनी, हरि मंदिर के समीप-कैलाश नगर, अहीर पाड़ा, मनी पाड़ा, मंदिर नित्यानंद सेवाश्रम, खत्री भवन, गोपीनाथ बाजार, जिला संयुक्त चिकित्सालय, अटल्ला चुंगी, राजपुर, परखम, गांधीनगर-किशोपुरा, गोधुलिपुरम, बाटी, छटीकरा, कैलाश नगर, चैतन्य विहार, अठखम्बा, वृंदावन लाइफ लाइन, हरिवंश नगर, शांतिकुटी राधारमण मंदिर, वृंदावन, ओमैक्स सिटी, कालिंदी विहार, रुक्मणि विहार, राधा निवास, रामनगर कालोनी, अटल्ला चुंगी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।