मथुरा/ मदन सारस्वत। गोकुल में चोरों ने श्मशान घाट में ही चोरी कर डाली। श्मशान घाट का ताला तोड़कर वहां सबमर्सिबल को चुरा ले गए। श्मशान घाट पर चोरी को लेकर लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष ने एफआईआर दर्ज कराई है। मंगलवार दोपहर गोकुल स्थित श्मशान घाट पर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें श्मशान स्थल पर लगी संवर सेविंग मशीन को चोरों द्वारा चुरा ले गए। जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय लोगों के साथ-साथ नगर पंचायत अध्यक्ष को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना इलाका पुलिस को दी। गोकुल नगर पंचायत के चेयरमैन संजय दीक्षित ने बताया है की गोकुल की श्मशान घाट पर जो सबमर्सिबल लगी हुई थी, वहां एक बाबा भी रहते हैं जब बाबा भोजन करने के लिए गोकुल आए थे उसी समय पर चोरों ने ताले को काटकर वहां पर लगी सबमर्सिबल को चुना ले गए।