- ब्लॉक प्रमुख प्रदीप कुमार राय ने किया उनके चित्र पर माल्यार्पण
दोहरीघाट। ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत पनइल गांव में पूर्व विधायक विक्रमा राय की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर दिन दयालु को उनके पुत्र वीरेंद्र राय, धीरेंद्र राय, सत्येन्द्र राय एवं रामलाल राय ने साड़ी कपड़ा आदि सामान देकर उन्हें नमन करते हुए उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया। ब्लाक प्रमुख प्रदीप कुमार राय ने कहा कि स्व. विधायक जी से मेरा बहुत गहरा रिश्ता रहा, वे एक अभिभावक की तरह मेरे लिए थे वे हमेशा हमें डांटते व समझाते रहते थे। उन्होंने कहा कि वे बेबाक टिप्पणी के लिए विख्यात थे, स्व. विक्रमा राय राजनीति के पुरोधा थे। उन्होंने कहा कि स्व. विधायक इस धरा के जगमगाते रत्न थे। उन्होंने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया, वे छल कपट से कोसों दूर थे, उनका जीवन सादगीपूर्ण रहा वे लोहिया के विचारों से ओतप्रोत थे, विचारों को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रद्धांजलि सभा के बाद आधा दर्जन पौधारोपण किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य झारखंडेय राय, पूर्व प्रधान विजेंद्र राय, विपिन राय, अजीत राय, राजेश राय, श्यामसुंदर मौर्य, तेज बहादुर राय, कक्कू राय, कल्पनाथ राय, छांगुर राय, शंभू यादव, उमेश राय, मनोज राय, डॉ. गोरख राय आदि शामिल रहे।