पवन उपाध्याय।
दोहरीघाट। मऊ जिले की सबसे बड़ी आबादी वाले गांव गोंठा स्थित रामशाला मंदिर परिसर में नौ दिवसीय संगीतमय प्रवचन के प्रथम दिन गाजीपुर से आए पंडित विनोद मिश्र ने कहा कि जहां अनुराग है, प्रेम है, श्रद्धा है, भक्ति है वही शिव का वास होता है। भजनों के माध्यम से शिव की महिमा का चर्चा करते हुए उन्होंने कहा जहां शिव वही शक्ति निवास करती है, उन्होंने बताया कि कितना बदल गया इंसान, जहां प्रेम और अनुराग रहता है वही ईश्वर का वास होता है। श्रद्धा व विश्वास ही शिव की कृपा होती है बिना शिव की कृपा से कल्याण असंभव है मिला ही न रघुपति बिनु अनुरागा संगीतमय रामकथा में श्रद्धालु श्रोता तालियां बजाते रहे। आयोजन सेवा सहयोग समिति द्वारा किया। प्रवचन को सुनने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।