मदन सारस्वत/ मथुरा। डीएम नवनीत चहल की अध्यक्षता में बरसाना के एक स्थानीय होटल में लठमार होली की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल्दी मेले से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें पूर्ण कर ली जायें।
उन्होंने बताया कि पार्किंग स्थल पर लाइट की व्यवस्था दुरुस्त की जाए। उन्होंने कहा कि श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिये चैन स्कैचिंग, जेब कतरों तथा असामाजिक तत्वों पर पुलिस द्वारा कड़ी नजर रखी जायेगी। मेले में खोया-पाया केन्द्र भी खोला जायेगा।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के लिये सीसीटीवी, महिला पुलिस कर्मी तथा सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मी तैनात किये जायेगे। सीसीटी0वी कैमरे के लिये कन्ट्रोल रूम बनाने के लिये राधारानी मंदिर, पुलिस स्टेशन, रंगीली गली चौक को चिन्हित किया है।