नगर व ग्रामीण क्षेत्रो में धूमधाम से मनाई गई संत रविदास की जयंती

  • कछवा मे रविदास जी की मनमोहक सुंदर झांकियां निकाली गई

कछवा। मन चंगा तो कठौती में गंगा विख्यात दोहे को कौन नहीं जानता इस दोहे के रचनाकार संत रविदास जी की जयंती बुधवार को जनपद मिर्जापुर आदर्श नगर पंचायत कछवा व मझवा ग्रामीण क्षेत्रो में धूमधाम से मनायी गयी।नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से तरह-तरह की झांकियां व शोभा यात्रा निकाली गयी।गाजे-बाजे की धुन झांकियों को भ्रमण कराते हुए संत के सद्मार्ग का संदेश दिया गया। जगह-जगह आयोजित कार्यक्रमों में उनके बताये रास्तों पर चलने का संकल्प दोहराया गया।वहीं पुलिस भी जगह-जगह चक्रमण करती रही।कहीं कही जुलूस नहीं निकाने दिया गया साथ डीजे भी नहीं बजाने दिया गया। शांति पूर्वक लोग रविदास जयंती मनाये। कुछ जगहों पर उनके अनुयाइयों ने शोभा यात्रा निकाली और उनके संदेश को लोगों तक पहुंया। उनके बताये रास्ते पर चलने का आह्वान किया गया।अनुयाइयों ने बताया कि संत रविदास बहुत ही दयालु और दानवीर थे।वह अपने दोहों व पदों के माध्यम से समाज में जातिगत भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता पर बल देने का काम किया। मानवतावादी मूल्यों की नींव रखी।बताया गया कि ‘रैदास जन्म के कारने होत न कोई नीच,नर कूं नीच कर डारि है,ओछे करम की नीच’ यानी कोई भी व्यक्ति सिर्फ अपने कर्म से नीच होता है जो व्यक्ति गलत काम करता है,वह नीच होता है।कोई भी व्यक्ति जन्म के हिसाब से कभी नीच नहीं होता। उनके अनुयायइयों ने लोगों ने उनके बताये रास्ते चलने का आह्वान करते हुए ऊंच-नीच के भेद-भाव को मिटा कर भाईचारे पर जोर दिया।ग्रामीण क्षेत्र के कई स्थानों पर उनकी प्रतिमाएं बैठायी गयी थीं। जहां विधि-विधान से उनकी पूजा-अचर्ना की गयी वही क्षेत्र के ग्राम गोरही पोस्ट, जमुआ बाजार नवभारत युवा संगठन के पदाधिकारी विनोद, विकास, सूरज, धीरेंद्र,भूपेंद्र, रोहित, सभा नारायणपुर, घमहापुर, दुनाई बजहा, बरैनी, बाणापुर, कछवा आदर्श नगर पंचायत में जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकाला गया जिसमें क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई उक्त अवसर पर बसपा प्रत्याशी पुष्प लता बिंद, पूर्व जिला अध्यक्ष जोखन राम नगर पंचायत अध्यक्ष पंधारी यादव सुनील भारती बलवंता जगन्नाथ पारसनाथ भारती आशीष भारती आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,873FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles