- ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक श्रद्धालुओं के लिए बंद
- सेंट्रल मैथेडिस्ट चर्च भी रहेगा बंद
मथुरा/ मदन सारस्वत। कोरोना के बढते प्र्रकोप का असर पडने लगा है। सुप्रसिद्ध बाँकेबिहारी मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए रविवार को बंद रहेगा। मंदिर में सेवायत गोस्वामियों द्वारा ठाकुरजी की नियमित पूजा सेवा और आरती अपने निर्धारित समय पर होगी। यूपी सरकार द्वारा रविवार को साप्ताहिक तालाबंदी यानि वीकली लॉकडाउन की घोषणा के बाद मंदिर प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है। बांकेबिहारी मंदिर के सह प्रबंधक उमेश सारस्वत ने बताया कि लॉकडाउन वाले दिन रविवार को ऑन लाइन रजिस्टे्रेशन भी नहीं होंगें। जबकि प्रतिष्ठित श्री द्वारकाधीश मंदिर प्रबंधन ने कल रविवार से सात दिनों के लिए बंद करने की घोषणा की है। आम श्रद्धालुओं के लिए बंद मंदिर में केवल मंदिर के सेवक और पुजारी ही अन्दर प्रवेश करेंगे। मंदिर बंद के दौरान ठाकुरजी की नित्य पूजा सेवा निरंतर होगी। ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन की घोषणा की है। वर्तमान में जनपद में आ रहे कोरोना वायरस के मरीजों की वजह से ठाकुर द्वारकाधीश के दर्शन 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक के लिए बंद किए जाते हैं। ठाकुर जी की सेवा अंदर ही निरंतर चलती रहेगी। ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन की घोषणा की है। वर्तमान में जनपद में आ रहे कोरोना वायरस के मरीजों की वजह से ठाकुर द्वारकाधीश के दर्शन 1118 अप्रैल से 25 अप्रैल तक के लिए बंद किएाते हैं। ठाकुर जी की सेवा अंदर ही निरंतर चलती रहेगी।
रविवार को कोरोना की रोकथाम के लिए लगाये गये लाॅकडाउन के दौरान सेंट्रल मैथेडिस्ट चर्च भी बंद रहेगा।
सरकारी अस्पतालों पर ओपीडी बंद, नहीं लगेंगे आरोग्य मेला
सभी जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओपीडी सेवा बंद कर दी गईं हैं। इन अस्पतालों में अब सिर्फ इमरजेंसी यानि आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाएं ही रोगियों को उपलब्ध हो सकेंगी। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट तौर कहा गया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार ने यह फैसला लिया है। जिसमें जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जरुरी और आकस्मिक सेवाओं के अतिरिक्त अन्य सभी स्वास्थ्य सेवाएं अगले आदेश आने तक बंद रहेंगी। उन्होंने प्रदेशभर में चल रहे मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों को भी 16 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है।