London Escorts sunderland escorts 1v1.lol unblocked yohoho 76 https://www.symbaloo.com/mix/yohoho?lang=EN yohoho https://www.symbaloo.com/mix/agariounblockedpvp https://yohoho-io.app/ https://www.symbaloo.com/mix/agariounblockedschool1?lang=EN

देश में भयानक आर्थिक असमानता बढ़ रही है- पंडित राजेशपति त्रिपाठी

वराणसी। आल इन्डिया तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय समिति के सदस्य और उत्तर प्रदेश के संयोजक पंडित राजेशपति त्रिपाठी ने अपने औरंगाबाद आवास में आयोजित पहली पत्रकार वार्ता में पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुये कहा कि पार्टी की सर्वोच्च नेता नेशनल चेयर परसन और बंगाल की मुख्य मंत्री माननीया सुश्री ममता बनर्जी के दिशानिर्देशों के अनुसार उत्तर प्रदेश में चल रहे विधान सभा चुनाव में टीएमसी पार्टी समाजवादी पार्टी और उसके गठबन्धन के प्रत्याशियों का समर्थन कर रही है ।
श्री त्रिपाठी ने आगे कहा कि देश में सांप्रदायिक शक्तियों को परास्त करने और बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने तथा कानून और व्यवस्था को सुधारने के साथ-साथ समाज में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए ही पार्टी ने यह निर्णय लिया है । उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार के सात वर्षों के कार्यकाल में देश में अमीरों की संख्या बढ़ी है और गरीबी रेखा से नीचे आने लोग आने वाले लोगों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है, देश के 2 % पूंजीपतियों के हाथ में देश की अर्थव्यवस्था सिमट कर रह गई है , इसके चलते देश में अमीर और A 1 अमीर होते जा रहे हैं गरीबों को गरीबी की और अधिक खाई में धकेला जा रहा है , मोदी राज में देश के सौ पूंजीपतियों के हाथ में जितनी पूजी है उतनी ही पूंजी देश के 98 प्रतिशत लोगों के पास है , प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा देश की नवरत्न कम्पनियों सहित देश के रेल और हवाई अड्डों को बेचकर बेरोजगार और शिक्षित नौजवानों के सपनों को तोड़ा है , जिससे देश में गरीबी और असमानतः तेजी से बढ़ रही है , कुल मिलाकर देश में भयानक आर्थिक असमानता बढ़ रही है जिसके कारण पूरा देश आर्थिक अराजकता का शिकार होता जा रहा है । लोंगों को यह भी समझना होगा कि एक तरह से यह विधान भी हो रहा है । सभा चुनाव अमीरी और गरीबी के बीच श्री त्रिपाठी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश की विधानसभा का यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है यह चुनाव तय करेगा कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान पीढ़ी खासकर के युवाओं का भविष्य क्या होगा ? इसलिये समाज के सभी तबकों को अपने वर्तमान और भावी पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित करने और सांप्रदायिक तथा विभाजनकारी शक्तियों को परास्त करने के लिए एकजुट होकर के साथ आने की आवश्यकता है । ऐसे हीं गुरूतर सामाजिक दायित्वों को ध्यान में रखते हुये हमारी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन के प्रत्याशियों को समर्थन देने का निर्णय किया है , जिसे हमारी पार्टी के समस्त कार्यकर्ता पूरी · शक्ति के साथ मिलजुलकर पूरा करेगे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles