’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’
स्कूल टीचर बच्चे के लिए बने यमराज
बच्चे की बेरहमी से की पिटाई
बच्चे की शैतानी बन गई मुसीबत
मथुरा गोवर्धन में रेलवे फाटक के समीप बने अग्रसेन पब्लिक स्कूल में पांचवीं क्लास के बच्चे के साथ बेरहमी दिखाते हुए क्लास टीचर के साथ साथ प्रधानाचार्य ने भी लात घूंसे व डंडे से मारपीट की जिसके चलते बच्चे के शरीर मे चोट आई जिसकी तहरीर परिजनों ने पुलिस को दे दी है
हम आपको बतादे कि एक बच्चा पांचवी क्लास में पढ़ता है और परिजनों के अनुसार बताया गया है कि किसी बात को लेकर बच्चे ने कोई शैतानी कर दी होगी तो बच्चे को क्लास टीचर ने बच्चे को बुरी तरह से पीटा और उसके बाद बच्चे को प्रिंसिपल ने अपने ऑफिस में बुलाया और वहा भी उसकी पिटाई की गई और इतनी बुरी तरह से पिटाई की गई कि बच्चे के शरीर पर निशान बन गए जब बच्चा घर पहुंचा तो उसने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी तो परिजन अपने बच्चे के निशानों को देखकर डर गए और उन्होंने इस बारे में स्कूल से जानकारी ली मगर कोई बताने को तैयार नहीं हुआ तो हारकर वो पुलिस में तहरीर देने पहुंच गए बच्चा पिटाई से इतना डर गया है कि स्कूल जाने की हिम्मत नही कर पा रहा है आखिर इस तरह का अध्यापकों का व्यवहार क्या साबित करना चाहता है या कोई और बात है इसकी जानकारी तो पुलिस अपनी जांच में ही लगा पाएगी