स्वतंत्रता सेनानी संगठन देश भर के सेनानी परिवारों का करायेंगे सर्वेक्षण

  • लखनऊ में उ.प्र. स्वतंत्रता सेनानी समन्वय समिति के गठन के बाद गतिविधियां हुईं तेज
  • यूपी के कई नगरों एवं ग्रामीण अंचलों में सेनानी परिजनों ने अपने वीर विक्रमी पुरखों को दीं श्रद्धांजलियां

लखनऊ। हर महीने के प्रथम रविवार 10 बजे 10 मिनट अपने पूर्वजों के नाम अभियान के अंतर्गत आज देशभर में स्वतंत्रता सेनानी स्मारकों/शहीद स्थलों में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत का गायन किया गया।

हरिद्वार में आज वटवृक्ष सुनहरा, स्वतंत्रता सेनानी स्मारकों भगवानपुर, लक्सर रुड़की, बहादराबाद के साथ ही अमर शहीद जगदीश वत्स पार्क जटवाड़ा पुल ज्वालापुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री भारत भूषण विद्यालंकार जी ने ध्वजारोहण किया। पुष्पांजलि एवं राष्ट्रगान के बाद स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि अभी तक हम लोग विभिन्न स्रोतों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर सेनानी परिवारों की संख्या 4 करोड़ बतलाते रहे हैं, पर अब सेनानी परिवारों के हितों की रक्षा करने वाले सभी संगठन मिलकर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति (रजि.) के नेतृत्व में निर्धारित प्रपत्र के अनुसार हर सेनानी शहीद परिवार का विवरण प्राप्त करेंगे, जिससे देशभर के सेनानी शहीद परिवारों की जन शक्ति का आकलन किया जा सकेगा। आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों के सर्वेक्षण के लिए निर्धारित प्रपत्र भरकर अपने अपने प्रान्त के प्रभारियों तक पहुंचाने की प्रेरणा दी गई। सर्वेक्षण में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/ शहीद का नाम, जन्म तिथि, मृत्यु तिथि, पैतृक स्थान, वीरांगना का नाम, जन्म तिथि, मृत्यु तिथि, पुत्रों, पुत्रियों, पौत्र, पौत्री, नातिन, नाती के नाम, सभी के परिवारों की सदस्य संख्या, सभी के आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर तथा घोषणाकर्ता का वर्तमान पता का उल्लेख किया जाना है।

श्री रघुवंशी ने इस अवसर पर हुमनाबाद कर्नाटक में सम्पन्न हुए आजाद हिंद सरकार के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल तेलंगाना, तमिलनाडु तथा कर्नाटक के सेनानी परिवारों के उत्साह की चर्चा करते हुए बताया कि दक्षिण भारत में सेनानी परिवारों की एकजुटता सराहनीय है, उन्होंने *हर महीने प्रथम रविवार 10 बजे 10 मिनट अपने पूर्वजों के नाम* कार्यक्रम को प्रत्येक तहसील, ब्लाक एवं जिला मुख्यालयों पर आयोजित करने का निश्चय किया है। शहीद जगदीश वत्स पार्क में मुरली मनोहर, वीरेन्द्र गहलोत, शिवेन्द्र कुमार सिंह, नरेन्द्र कुमार वर्मा, आशुतोष शर्मा, धीरज शर्मा, अर्जुन सिंह राणा, प्रसिद्ध समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, ग्रीन मैन विजय सिंह बघेल, डॉ वेद प्रकाश आर्य, सुरेन्द्र कुमार छाबड़ा, इन्द्रजीत माटा, कैलाश वैष्णव सहित अन्य सेनानी परिवारों की विषेश उपस्थिति रही।

हरिद्वार में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री सत्यवान शर्मा जी के सुपुत्र श्री आशुतोष शर्मा ने अपने क्रान्तिकारी पिता की जीवनगाथा के कुछ मार्मिक संस्मरण सुनाए, उन्होंने जवाहर नेहरू के साथ बिताए गए पलों की जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह क्रान्तिकारी साहित्य छुप छुप कर वितरित किया जाता था, और पकड़े जाने पर दण्डित किया जाता था।

उधर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज गोमती तट स्थित शहीद स्मारक पर सेनानी परिवारों के सदस्य जुटे। प्रदेश सेनानी परिवार समन्वय समिति के अध्यक्ष एडवोकेट राजेश पांडेय, पूर्व वरिष्ठ प्रशासक एवं समिति के प्रांतीय महासचिव ओम प्रकाश पाठक, समन्वय समिति के पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, वरिष्ठ स्वाधीनता संग्राम सेनानी एवं केंद्रीय मंत्री कीर्तिशेष लक्ष्मी शंकर यादव के सुपुत्र विजय कुमार यादव, अभय कुमार सिंह, अवधेश सिंह, राकेश मिश्र एडवोकेट, संजय आजाद, अनुभव शुक्ल आदि ने प्रमुख रूप से श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया। इस अवसर पर कई छात्र-छात्राओं ने भी भागीदारी की और अपने वीर विक्रमी पूर्वजों को याद किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।

झारखंड में दिवाकान्त झा, असम में द्विजेन्द्र मोहन शर्मा, तमिलनाडु में सन्मुगसुन्दरम, कर्नाटक में अप्पाराव नवले, तेलंगाना में बी रवीन्द्र गुप्ता, हरियाणा में कपूर सिंह दलाल, राजस्थान में विशाल सिंह सौदा, उत्तराखंड में शशांक गुप्ता तथा अवधेश पन्त, मध्यप्रदेश में अनिल कुमार सिंह तथा सुनील गुजराती, महाराष्ट्र में अप्पासाहेब शिंदे, त्रिपुरा में दीपा दास, प. बंगाल में मोनोतोष दास, पंजाब में ज्ञान सिंह सग्गू तथा हिमाचल में श्रीमती प्रेम देवी जी के नेतृत्व में देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles