मुंबई के सनराइज अस्पताल में बीती रात भीषण आग लग गई। घटना में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। ये अस्पताल यहां के ड्रीम मॉल के अंदर बनाया गया था। जहां 70 से अधिक मरीज मौजूद थे। इनमें से ज्यादातर कोरोना के मरीज थे। घटना के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से अस्पताल के अंदर से सभी मरीजों को निकाल कर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।