बड़ी ग्यारहवीं शरीफ के मुबारक मौके पर हर साल की तरह इस साल भी दादा मिया दरगाह माल एवेन्यू मे फातिहा और लगर का एहतमाम किया गया। दरगाह परिसर मे गरीबों के लिए गौस पाक के नाम से आम लगर किया जाता है।
इस अवसर पर दरगाह शरीफ के सज्जाद नशीन हजरत मोहम्मद सबहत हसन शाह ने खुशी का इजहार करते हुए ग्यारहवीं शरीफ की मुबारकबाद पेश की।