घोसी। बड़रॉव ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अतरसावां (2) पर वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बड़रॉव के खंड शिक्षा अधिकारी श्री शशिकांत यादव शामिल हुए।
इस मौके पर श्री शशिकांत यादव ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। यही बच्चे आगे चलकर देश की भविष्य लिखेंगे। इन नौनिहालों को सेल्फ डिफेंस और पर्सनेलिटी डेवलपमेंट के साथ स्किल्ड होने की जरूरत है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री राजेश राय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से बच्चों के भविष्य के लिए तरह तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को सरकार की योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है।
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में कक्षा में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को प्रधानाध्यापक एवं ग्राम प्रधान द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर श्री राम मिलन चौरसिया, दुर्गावती गुप्ता, निवेदिता गौतम, शशांक राय, रेनू एवं श्रवण कुमार समेत विद्यालय के विद्यार्थी मौजूद रहे। ।