स्ट्रेंजर फ्रेंड्स हैल्पिंग हैंड्स सोसाइटी लगातार कर रही है लाडो का कन्यादान

मथुरा/ मदन सारस्वत। स्ट्रेंजर फ्रेंड्स हैल्पिंग हैंड्स सोसाइटी जो कि लगातार जरूरतमंदो की सेवा का कार्य कर रही है हर बहन-बेटी को सशक्त, मजबूत बनाने के लिए एस.एफ सोसाइटी हर संभव प्रयास करती है। किसी गरीब की मदद करनी हो या किसी बेटी की शादी करानी हो, सदैव ही इस नेक कार्यो के लिए आगे रहती है। सोसाइटी द्वारा चल रहे प्रोजेक्ट लाडो के तहत मथुरा के जनरल गंज, में रहनी वाली ललितेश सुपुत्री श्री उमेश चंद, जी का परिवार जो कि बेहद जरूरतमंद है और अपनी बेटी की शादी करने में असमर्थ है, एस.एफ सोसाइटी को जब इसकी जानकारी मिली तो सोसाइटी के अध्यक्ष जे.पी बंसल जी ने संस्था के सदस्यों के साथ उस दोनों बहन के घर पहुँचकर शुभ विवाह हेतु योगदान मे उनके उपयोगी सभी महत्वपूर्ण वस्तुओ मे जैसे दावत के लिए राशन का सामान, गैस स्टोव, डिनर-सेट, पंखा, बेडशीट, कुकर, जरूरत के सभी बर्तन, प्रेस, मिक्सी, श्रृंगार का सामान, 11साड़िया, लड़के के कपड़े हाथ की घड़ी बहुत से गिफ्ट, जरूरत का सामान एवं योगदान के रूप मे कुछ गुप्त राशि भेंट कर उनकी सहायता की एवं हर संभव मदद करने का आश्वाशन भी दिया। संस्था के वरिष्ठ सदस्य राजन गुप्ता ने कहा कि हर बहन-बेटी तक मदद पहुँचना ही संस्था के कार्य है जिसे हम पूर्ण लगन एवम मेहनत से कर रहे है। आगे भी संस्था बहन-बेटियों की मदद करती रहेगी और बेटियो को मजबूत बनाती रहेगी और कहा स्ट्रेंजर फ्रेंड्स हैल्पिंग हैंड्स सोसाइटी के साथ जुड़कर आप भी हमारी इस नेक मुहिम में हमारा साथ दे। और गरीब एवम असहायों की मदद के लिए आगे आये।

संस्था के सदस्य हरीश बाली जी द्वारा बताया गया कि हर किसी बेटी के पिता का अटूट सपना होता हैं कि वह अपनी बेटी का विवाह बढ़े ही हर्षोल्लास से करे पर कुछ भाईयों की स्थिति ठीक ना होने के कारण वह उस विवाह को अच्छे से नहीं कर पाते हैं और अपनी उम्मीदो को दवा देते हैं पर हम बहुत भाग्यशाली हैं जो ईश्वर ने हमें ऐसा सौभाग्य दिया जो हम और हमारी संस्था उन भाइयो की बेटी के विवाह मे उनका सहयोग कर पा रहे हैं इसके साथ ही बहन के अच्छे भविष्य की कामना करते हुए सभी सदस्यों ने हार्दिक शुभकामनायें दी। आज के इस शुभ कार्यक्रम मे बहुत लोगो का सहयोग रहा जिसमे से प्रेरणा समिति से रजनी अग्रवाल जी, रंजना मिततल जी, जयपुर से गर्विता मंगल जी, कलाकुंज अन्जान गर्ग जी, कालिंदी से अलका अग्रवाल जी नूपुर वर्मा, प्रह्लाद सिंह खत्री, जया, वर्णिक, प्रीति सिंह, उद्धव गर्ग, आकाश, राघव, नुपर, देवेश, अंकिता शर्मा, राहुल, विक्रम, आराधना, विवेक, श्यामलाल, हिमांशु, खुशबू आदि का सहयोग रहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles