सडकों पर पसरा सन्नाटा, धर्म स्थल श्रद्धालुओं के लिए बंद

  • 35 घंटे के लिए ब्रज के सभी  प्रमुख मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद हैं
  • सरकारी अस्पतालों की ओपीडी बंद है, मरीजों के साथ आ रहे तीमारदार परेशान नजर आये
  • दूसरी ओर पंचायत चुनावों में चैथे चरण के मतदान के लिए रविवार को भी नामांकन प्रक्रिया जारी है
  • प्रत्याशियों को सख्त हिदायत दी गई है कि वह समर्थकों के साथ न निकलें, ऐसा करने वालों पर कार्रवाही की जा रही है
  • हालांकि औद्योगिक इकाइयों को बंद नहीं रखा गया है, कोरोना गाइड लाइन का पालन कर मजदूर आजा सकते है

मथुरा/ मदन सारस्वत। कोरोना की दूसरी लहर ने धर्म नगरी में कहर बरपाया हुआ है। प्रदेशभर के साथ मथुरा में भी 35 घंटे का लाकडाउन जारी है। रविवार साप्ताहिक लॉकडाउन के चलते आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद है। वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी, रंगनाथ मंदिर और श्रीराधारमण मंदिर सहित जिले भर के प्रमुख मंदिर भी बंद रहैं। हालांकि मंदिरों में ठाकुर जी की सेवा पूर्व की भांति चलती रहेगी।
रविवार सुबह से ही चेकिंग अभियान शुरू हो गया है। सड़कों पर अनावश्यक घूम रहे लोगों को घर भेजा जा रहा है। रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं की दुकानें खुली हैं। हालांकि आज कॉलोनियों में सब्जी विक्रेता नहीं पहुंचे हैं। बिना मास्क पहने लोगों पर दनादन चालान ठोके जा रहे हैं। इससे पहले शनिवार की रात को आठ बजे बाजार बंद होने के बाद एसएसपी डा.गौरव ग्रोवर समेत अन्य अधिकारी फोर्स के साथ गश्त पर निकल पड़े। अधिकारियो ने शहर के प्रमुख बाजारों का जायजा लिया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिना मास्क घूमने वालेां का चालान किया। उनसे जुर्माना वसूलने के साथ ही चेतावनी भी दी। एसएसपी ने व्यापारियों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया।वहीं दूसरी ओर सभी जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओपीडी सेवा बंद कर दी गईं हैं। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट तौर कहा गया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार ने यह फैसला लिया। हालांकि औद्योगिक इकाइयों को चालू रखने का फैसला सरकार की ओर से लिया गया है। मजदूर कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए आ जा सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles