गाजीपुर। शांति धाम उधूरा में सीताराम विवाह महोत्सव धूम धाम से संपन्न हो गया।पांच से चल रहे भजन कीर्तन एवं सत्संग का इलाके के लोगो ने जमकर रसपान किया। बता दे कि इस मंदिर का निर्माण ब्रह्मलीन वेणीमाधव दास जी ने करवाया था जहां प्रत्येक वर्ष माघ शुक्ल पंचमी को सीताराम विवाह अनोखे अंदाज में मनाया जाता है। विधिवत द्वारपूजा एवं बारात निकली जाती है जिसे देखने के लिये लोग सालभर इंतजार करते है। अयोध्या से आए संत महामंडलेश्वर शिवराम दास उर्फ फलाहारी बाबा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें स्थानीय कलाकारों रेडियो स्टेशन के कलाकार एवं इलाके के गणमान्य लोग एवं हजारों महिला पुरुष शामिल हुए। सीताराम विवाह महोत्सव के मुख्य यजमान हरियाणा के भिवानी निवासी सुरेश बंसल सपत्नीक यजमान बने एवं वैदेही का औपचारिक कन्यादान किए। कन्यादान में उन्होंने वस्त्र आभूषण सहित गाय का दान किया जोकि मंदिर के महंत भरत दास जी को सुपुर्द किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रेडियो स्टेशन की कलाकार रेखा कुमारी द्वारा गणेश वंदना के साथ किया गया। इसके बाद फलाहारी बाबा का प्रवचन एवं आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। विवाह में स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक मंगल गीत गाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। इस आध्यात्मिक शादी में लोगों ने द्वार पूजा बारात एवं सभी मांगलिक कार्यक्रम का जमकर आनंद उठाया। श्री राम मंदिर उधुरा से गाजे-बाजे हाथी घोड़े के साथ बारात निकाली गई जो गाँव की परिक्रमा करते हुए पुनः अपने स्थान पर पहुंची जहां सारे कार्यक्रम संपन्न हुए। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ साथ इलाके के गणमान्य लोगों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। कार्यक्रम की सफलता के लिए फलाहारी बाबा ने सभी को सहृदय धन्यवाद दिया।इस कार्यक्रम में
भरत दास, जगदीश दास, सत्येन्द्र दास, बालक बाबा, सुरेश बंसल, राजेश राय पिंटू, दिनेश ओझा, डा.जगदीश पाण्डेय, अरविंद पाण्डेय, विजय मिश्र, धनजी पाण्डेय, जयप्रकाश पाण्डेय, दीनबन्धु मिश्र, शैलेश कुमार राय, सोनू मिश्र, राजू मिश्र, राहुल मिश्र, गोलू मिश्र, रिशु पाण्डेय, शैलेश पाण्डेय, गुड्डू पाण्डेय, विभव पाण्डेय, दिनेश ओझा, विकास श्रीवास्तव, संतोष ठाकुर समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।