- 101 गरीबों के जलपान को आगे आया श्री गंगा मां गौशाला आश्रम ट्रस्ट।
ऋषिकेश। श्री गंगा मां गौशाला आश्रम ट्रस्ट, हरिद्वार के द्वारा गंगा पूजन किया गया, गंगा मां को भोग लगाने के बाद 101 गरीब व्यक्तियों को जलपान कराया गया। श्री गंगा मां गौशाला आश्रम ट्रस्ट पिछले कई वर्षों से गंगा माँ की सेवा में कार्यरत है। संस्था के द्वारा गंगा पूजन, गंगा सफ़ाई, गंगा तट पर वृक्षारोपण, भंडारे व गंगा संरक्षण जागरूकता के कई कार्यक्रम समय समय पर किए जा रहें हैं।संस्था के कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि संस्था कोविड काल के दौरान भी मानव हित के कार्यों में संलग्न रही है और आने वाले समय में भी गंगा की निर्मलता, अविरलता व संरक्षण में अपना यथासंभव प्रयास देती रहेगी। इस अवसर पर श्री सुमित शर्मा, श्री हरबंस लाल, श्री सुनील मालवीय व श्री रमेश नाथ गोस्वामी उपस्थित थे।