मथुरा/ मदन सारस्वत। महाबली श्री हनुमंत लला का जन्मोत्सव ब्रजधाम में धूम धाम से मनाया गया। मंदिरों को भव्यरूप से सजाया गया। इस अवसर पर विशेष अनुष्ठान हुए। जगह जगह भक्तों ने रोट किया और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में वितरित किया गया।
श्री रामलीला सभा मथुरा के तत्वावधान में विगत वर्षो कि भांति इस वर्ष भी श्री हनुमन्त लाल का जन्मोत्सव चित्रकूट धाम मसानी पर मनाया गया। इस वर्ष कोविड- 19 के संकट के कारण भारत सरकार कि गाइड लाइन के अनुसार जन्मोत्सव को मनाया गया।
सर्व प्रथम आचार्य श्रीनिवास, हरिशंकर, हर्ष वर्धन शास्त्री एवं अनिल स्वामी के निर्देशन में स्वतिवाचन गणेश वंदना उसके उपरांत श्री हनुमन्त लाल का जन्माभिषेक दूध दही घी शहद बूरा एव गुलाब जल इत्यादि से किया गया। तत्पश्चात सभी भक्तों ने हनुमन्त लाल कि जय जयकार की एव सभी श्री हनुमन्त लाल के श्रंगार दर्शन हुए। उपस्थित सभी भक्तों ने सुंदर कांड का पाठ किया और प्रभु से प्रार्थना कि की जल्द से इस कोरोना महामारी का नाश हो। इस अवसर पर उप सभापति जुगल किशोर अग्रवाल उप प्रधान मंत्री विजय सर्राफ किरोड़ी विष्णु अग्रवाल संजय बिजली तुलसीदास भगत जी राम गोपाल शर्मा राधा वल्लभ शर्मा आदि उपस्थित रहे।