- मतगणना से पूर्व EVM को लेकर हुआ था जमकर हंगामा
- EVM प्रकरण मे दर्ज मुकदमे हटाने को लेकर सपाईयो ने सौपा पत्रक
वाराणसी। विगत दिनों विधान सभा चुनाव के दौरान मतगणना स्थल पहाड़िया में ईवीएम मशीन की घाधली की शिकायत पर हुए विरोध प्रदर्शन पर सपा नेताओं समेत अज्ञात लोगों पर दर्ज मुकदमे को लेकर सपाईयो एवं प्रत्याशियों ने आज सहायक पुलिस आयुक्त सुभाष दूबे से मुलाकात कर पत्रक सौपा। एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने अपर पुलिस आयुक्त सुभाष दुबे से कहा कि आठ तारीख को पहाड़िया ईवीएम मशीन प्रकरण में निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन समय रहते प्रशिक्षण के लिए ले जाए जाने वाली ईवीएम मशीन प्रत्याशी एवं उनके संगठन के प्रतिनिधियों को सूचित किया गया होता शायद यह विरोध प्रदर्शन नहीं होता। पहाड़िया स्थल पर सभी अधिकारियों ने छोटी चूक व गलती माना है। ईवीएम मशीन को बिना किसी को सूचना दिए बगैर पुलिस अभिरक्षा से अलग रखकर ले जाए जाने पर जनता ने भी अपना विभिन्न स्थानो पर विरोध प्रगट किया। कैन्ट की सपा प्रत्याशी पूजा यादव ने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक लापरवाही के चलते लोकतांत्रिक तरीके से विरोध किया है। गाली गलौज की घटना मतगणना स्थल पर कुछ बाहरी अराजक तत्व भीड़ मे शामिल थे। सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि गलती किसी और कि शिकार सपा कार्यकर्ता हो रहे है पुलिस प्रशासन कार्यकर्ताओं को भयभीत कर रही है एवं कई कार्यकर्ताओं के घर पुलिस छापा मार रही है। सपा नेताओं ने सहायक पुलिस आयुक्त सुभाष दूबे से एक स्वर मे मांग किया कि होली का त्योहार है पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो। सपा नेताओं एवं अज्ञात लोगों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाए सहायक पुलिस आयुक्त सुभाष दूबे ने सपा नेताओं को आश्वस्त किया कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर निर्णय लिया जाएगा। जाॅच के उपरांत पुलिस कर्मी परेशान न करे निर्देश जारी करने के साथ साथ पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश से भी मुलाकात करने का सपा नेताओं को आश्वासन दिया। सहायक पुलिस आयुक्त से मिलने वालों में प्रमुख रूप से एमएलसी आशुतोष सिन्हा, सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव “लक्कड पहलवान”, सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, महानगर महासचिव जितेन्द्र यादव, कैन्ट की प्रत्याशी पूजा यादव, दक्षिणी के प्रत्याशी किशन दीक्षित, उत्तरी के प्रत्याशी अशफाक अहमद “डब्लू”, वरिष्ठ नेता डा ओ पी सिंह, जगदीश यादव,अजय चौधरी, शमीम अंसारी, दीपचंद गुप्ता, राजू यादव, प्रदीप जायसवाल, हैदर गुड्डू, जमाल अंसारी, रवि जायसवाल, जीशान अंसारी, सत्यनारायण यादव, संदीप मिश्रा आदि लोग शामिल थे ।
वाराणसी में ईवीएम बवाल मामले को लेकर दर्ज हुआ था मुकदमा
गौरतलब है कि 8 मार्च को पहड़िया मण्डी में सपाइयों द्वारा उपद्रव और तोड़फोड़ प्रकरण में कई गम्भीर धाराओं में थाना लालपुर पांडेयपुर में दो अलग अलग मुकदमे दर्ज हुए थे।
पहला मुकदमा खजुरी निवासी अभिजीत सिंह की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 69/22 धारा 147, 336, 427 आईपीसी दर्ज हुआ था।
दुसरा मुकदमा एडीजी जोन के चालक लालता प्रसाद यादव की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 70/22 धारा 147, 148, 149, 341, 504, 427, 353, 332, 333, 337, 307, 308, 392 आईपीसी सहित 3/4 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम तथा 7 सीएलए एक्ट का मुकदमा थाना लालपुर पांडेयपुर में पंजीकृत है।