- रामलीला दुर्गा पूजा व दशहरा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न
दोहरीघाट। थाना परिसर में सोमवार को दशहरा, दुर्गापूजा रामलीला सहित अन्य आगामी पर्वों को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें मौक़े पर उपस्थित लोगों से जनहित की समस्याएं सुनकर समाधान करने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया। साथ ही उपस्थित लोगों को निर्देश दिया गया कि किसी भी हाल में नई परम्परा कायम नही होनी चाहिए।
सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की कमेंट या पोस्ट नहीं होना चाहिए।इसके साथ ही नगर पंचायत को साफ सफाई एवं पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। बिजली विभाग को आगामी पर्वों पर समुचित मात्रा में बिजली आपूर्ति करने को कहा गया।
थाना प्रभारी प्रमेंद्र सिंह ने कहा कि अमन एवं शांति के साथ आप पर्वों को मिलजुल कर मनाये।यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो उसे सूचित करें।जिससे उसका समाधान किया जा सकें। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पर्वों को सम्पन्न कराने में सभी का सहयोग की अपेक्षा किया।सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का कमेंट या पोस्ट न करें।यह आपकी छोटी सी लापरवाही घातक हो जायेगी ।इसलिए अपने कर्तव्यों के प्रति सतर्क रहें।
बैठक के दौरान उप निरीक्षक आदर्श दुबे उपनिरीक्षक अमित सिंह उपनिरीक्षक भास्कर राय रामलीला समिति के अध्यक्ष अजय उपाध्याय मंत्री विनय गुप्ता पवन उपाध्याय आयुष गुप्ता नन्हे पांडे दुर्गा पूजा समिति से पिंटू राय चिंटू राय विनोद वर्मा पूर्व चेयरमैन गुलाब गुप्ता पप्पू गुप्ता विकास वर्मा आजाद जायसवाल सोनू मनोज जायसवाल श्याम पांडे अरुण चौहान संतोष राजभर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।