सोनभद्र। जनपद के गुप्तकाशी क्षेत्र में अवस्थित सुविख्यात शिवद्वार धाम में महाशिवरात्रि पर्व पर लगने वाले 7 दिवसीय मेले को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।
शुक्रवार को इस सम्बंध में घोरावल के प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह की अध्यक्षता में शिवद्वार मंदिर परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें मंदिर कमेटी के सम्मानित पदाधिकारियों के साथ ही गणमान्यों ने महाशिवरात्रि पर्व पर लगने वाले मेले को सुचारू ढंग से संपन्न कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया।
शिवद्वार चौकी प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि शिवद्वार धाम में महाशिवरात्रि मेला का सफलतापूर्वक आयोजन कराने के लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है। मंदिर के मेन गेट से लेकर मंदिर क्षेत्र एवं आस पास और शिवद्वार जाने वाले विभिन्न मार्गों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस,महिला पुलिस व पीएसी बल को तैनात किया जाएगा। पेयजल, सचल शौचालय की सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही आपात स्थिति के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं साफ सफाई के लिए सफाईकर्मियों की टीम मौजूद रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मंदिर के मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाया जाएगा। इसके साथ ही मेन गेट एवं मंदिर परिसर में आधे दर्जन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में श्रद्धालुगण दर्शन पूजन करेंगे। महिलाओं व पुरुषों की अलग अलग लाईन लगेगी। मंदिर परिसर एवं मेला स्थल पर वाहनों के आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित होंगे। मंदिर के वीआईपी मार्ग, सोढ़रीगढ़ किला इंडियन बैंक के पास, कोहरथा मार्ग एवं आमडीह मार्ग पर बैरियर लगाया जाएगा, जहां वाहन प्रवेश नही करेंगे। इसके अलावा रूट डाइवर्जन के लिए घोरावल नगर में कोहरथा मार्ग पर एक बैरियर लगाया जाएगा। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह, मुख्य पुजारी सुरेश गिरी, शिवराज गिरी, अजय गिरी, धीरज सिंह, संजय मोदनवाल उर्फ पप्पू आदि मौजूद रहे।