-नामांकन के साथ प्रत्याशियों की पाई पाई का रखा जा रहा हिसाब
मथुरा/ मदन सारस्वत। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने समस्त प्रत्याशियों को सूचित किया है कि उनके द्वारा नामांकन दाखिल करने की तिथि से निर्वाचन की घोषणा तक प्रतिदिन विभिन्न मदों में जो व्यय किया जायेगा, उसका लेखा जोखा तैयार किया जायेगा। चुनाव से संबंधित व्यय किये जाने हेतु प्रत्याशियों द्वारा एक अलग से खाता खोला जायेगा तथा खाते की सूचना रिटर्निंग आफिसर एवं जनपद स्तरीय कमेटी को दी जायेगी। निर्वाचन में व्यय की गयी धनरशि के भुगतान की कार्यवाही उक्त खाते से प्रत्याशियों द्वारा की जायेगी।
डीएम ने सभी प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार पर व्यय की गयी धनराशि का प्रतिदिन निर्वाचन लेखा रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लेखा रजिस्टर संबंधित रिटर्निंग आफिसर से प्राप्त किया जायेगा तथा ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी के लिए व्यय हेतु अलग खाता खोले जाने की आवश्यकता नहीं है।
निर्वाचन समाप्त होने के उपरान्त सभी प्रत्याशियों द्वारा तीन माह के भीतर निर्वाचन से संबंधित व्यय लेखा रजिस्टर बाउचर सहित यथास्थिति में जनपद एवं तहसील स्तर पर गठित समिति को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे, जिसका परीक्षण समिति द्वारा किया जायेगा। परीक्षण में यदि किसी प्रत्याशी द्वारा निर्धारित अधिकतम व्यय सीमा से अधिक धनराशि व्यय की गयी तो उसकी जमानत धनराशि जब्त कर ली जायेगी।