- एसडीएम के औचक निरीक्षण से क्षेत्र के विद्यालयों में मचा हड़कंप
दोहरीघाट/ पवन उपाध्याय। शिक्षा क्षेत्र दोहरीघाट के गोठा बीआरसी केंद्र से सटे प्राथमिक विद्यालय का सोमवार को उपजिलाधिकारी घोसी राजेश अग्रवाल ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय में साफ सफाई , शिक्षकों की उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया। एसडीएम ने कक्षा 4 में उपस्थित छात्र व छात्राओं से विद्यालय में बनने वाले मिड डे मील के गुणवत्ता व नियमित बनने की जानकारी लिया। एसडीएम राजेश अग्रवाल ने वहाँ उपस्थित शिक्षकों से नामांकन के सापेक्ष शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति के निर्देश दिये। एसडीएम ने बच्चो से संवाद स्थापित करते हुए कुछ देर तक गुरु जी की तरह पढ़ाते नजर आए। जहां बच्चों से सवाल किया वहीं बच्चो ने एसडीएम के प्रश्नों का जबाब भी दिया। विद्यालय परिसर में स्वच्छता ही सेवा के तहत बच्चों को साफ सफाई, संचारी रोगों के प्रति जागरूक व अन्य संक्रामक व जानलेवा बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक किया। एसडीएम द्वारा परिषदीय विद्यालय में औचक निरीक्षण करने से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।
एसडीएम राजेश अग्रवाल ने प्राथमिक विद्यालय गोंठा का किया औचक निरीक्षण