- बड़े बकायेदार बख्शे नहीं जाएंगे – एसडीएम राजेश अग्रवाल
दोहरीघाट/ पवन उपाध्याय। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार अग्रवाल ने सोमवार को विद्युत बिल के बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान दोहरीघाट क्षेत्र में विद्युत बिल के बड़े बकायेदार निसार अहमद पुत्र शकूर अली को हिरासत में लिया। उन्होंने ₹3,80,000 बकाया विद्युत बिल के सापेक्ष ₹65,000 तत्काल जमा कराया वही दूसरे बड़े बकायेदार बर्फी देवी से ₹3,10,000 बकाया बिल जमा करने के निर्देश दिये। जिसे लेकर बर्फी देवी ने ₹20,000 जमा करने की बात कही, साथ ही बिजली विभाग द्वारा फर्जी बिजली बिल जारी करने को लेकर शिकायत भी किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी राजेश अग्रवाल ने कहा कि सरकार के मंशा के अनुसार बड़े बकायेदारों के खिलाफ ये अभियान तहसील क्षेत्र में लगातार जारी रहेगा। बड़े बकायेदार बकाया बिल को समय से जमा कर कानूनी कारवाई से बचे व राष्ट्र हित मे बिजली उपभोग सही तरीके से करें। बड़े बकायेदारों को लेकर एसडीएम के इस अभियान से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।