मथुरा / मदन सारस्वत।
हिंदू सनातन नव संवत्सर की पूर्व संध्या के पावन अवसर पर सनातन संस्कार धाम आनंद वाटिका में आज सनातन पंचांग का पूजन अर्चन वैदिक मंत्रों द्वारा किया गया साथ ही श्रीमद् जगद्गुरु नाभा पीठाधीश्वर श्री सुतीक्षण दास देवाचार्य जी महाराज श्रीमद् जगद्गुरु पीपा पीठाधीश्वर श्री बलराम देवाचार्य जी महाराज महंत महान डॉ आदित्यानंद जी महाराज पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ आचार्य रामविलास चतुर्वेदी श्री ज्ञानेश जी के कर कमलों द्वारा पंचांग का विमोचन किया गया यह पंचांग वृंदावन के अक्षांश रेखांश को लेकर बनाया गया है पंचांग के विषय में बताते हुए आचार्य रामविलास चतुर्वेदी ने कहा कि जिसमें प्रयत्न करके सभी तिथियों को श्रेष्ठता प्रदान करते हुए सभी मंदिरों की सारणी को लेकर पंचांग में तिथिया अंकित की गई हैं साथ ही पंचांग में महापुरुषों की जयंती वा सभी त्यौहार तथा सभी प्रकार के व्रज के प्राचीन उत्सवों का उल्लेख किया गया है जिसमें तिथि वार नक्षत्र योग करण का स्पष्ट विवरण हो वह पंचांग सनातन पंचांग है जिसमें निम्रौलोजी का चार्ट ग्राफ़ोलॉजी का चार्ट तथा समस्त ग्रहों के मंत्र एवं ग्रह शांति का विस्तार से विवरण दिया गया है इस अवसर पर श्रीमद् जगद्गुरु नाभा पीठाधीश्वर श्री सुतीक्षण दास जी महाराज ने कहा की आचार्य रामविलास चतुर्वेदी का यह प्रयास सराहनीय है विगत वर्षों की भांति इस वर्ष जो पंचांग का निर्माण किया यह श्रेष्ठ है पीपा पीठाधीश्वर श्रीमद् जगद्गुरु बलराम देवाचार्य जी महाराज ने कहा कि आज सनातन वैदिक धर्म की सनातन धर्मावलंबियों को आवश्यकता है जिसमें यह सनातन पंचांग अपनी विशेष भूमिका निभाएगा अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ एवं महंत महान डॉ आदित्यानन्द जी महाराज ने कहा कि सनातन पंचांग सभी मंदिरों देवालयों में जाएगा तथा इस पंचांग के अनुसार दो तिथि और त्योहारों को मनाने से जो तिथियों की या त्योहारों की समस्या आती है उसका समाधान इस पंचांग में विस्तार से दिया गया है इस अवसर पर आचार्य ईश्वरचन्द्र रावत गुलशन चतुर्वेदी श्री विपिन अग्रवाल कोलकाता संजीव अग्रवाल कोलकाता श्रीमती नीना दत्ता नागालैंड नरेंद्र शास्त्री बृजेश चतुर्वेदी सुनील शास्त्री अशोक गोस्वामी जितेंद्र शास्त्री हरिओम शास्त्री दिलीप शास्त्री आशीष मिश्रा सिद्धार्थ शास्त्री आशु गोस्वामी आदि अनेकों लोग उपस्थित रहे।