मथुरा/ मदन सारस्वत। सतीश चंद्र शर्मा द्वारा संचालित जस्टिस फ़ॉर स्ट्रीट चिल्ड्रन स्कूल के12 स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य ,दिव्य आयोजन किया, जिसमे स्ट्रीट स्कूल के नन्हे मुन्हे सितारों ने जो रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया सभी ने उनकी सराहना की, इस अवसर पर एक सम्मान समारोह भी किया गया जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया गया, इसके बाद एक दशक से समाजसेवा के क्षेत्र में ज़मीनी स्तर पर कार्य करने वाली संस्था श्री राधा रानी रोटी कपड़ा बैंक के संस्थापक अध्यक्ष संजय पण्डित पाराशर व शालिनी पाराशर दोनों को एक मंच पर एक ही प्रोग्राम में सम्मानित किया गया, ओर इसी के साथ इतिहास में नाम दर्ज हो गया,आप सभी को विदित रहे आज तक किसी भी संस्था के पति पत्नी एक साथ किसी सेवा कार्य मैं नही देखे जाते,अगर पुरूष है तो पत्नी नही होगी,अगर महिला है तो पुरुष नही होगा,जब कि केवल ओर केवल यही दंपति ऐसे है जो सदैव सभी सेवा कार्यो में सदैव एकत्रित होते है,युवा समाजसेवी संजय पण्डित पाराशर तो कई संगठनों से जुड़े हुए है,इस अवसर पर जस्टिस फ़ॉर स्ट्रीट चिल्ड्रन स्कूल के अध्यक्ष सतीश शर्मा जी ने कहा कि आप दोनों को एक साथ ,एक मंच पर सम्मानित करते हुए हम खुद भी गौरवान्वित हो रहे है,पूरे ब्रज क्षेत्र में आप दोनों अकेले दंपति है जो सदैव एक साथ सेवा कार्य करते है इस किसी भी संस्था में नही है,इस अवसर पर आश्चर्यचकित होते हुए संजय पण्डित पाराशर ने कहा कि हमने ये विचार आज तक नहीं किया, ऐसा भी हो सकता है आज का दिन मेरे जीवन का बहुत ही गौरवान्वित करने वाला दिन है कि ये इतिहास मेरे नाम हुआ, श्री राधा रानी रोटी कपड़ा बैंक के नाम हुआ, आप सभीका बहुत बहुत धन्यवाद, आपने इतना बड़ा सरप्राइज दिया है कि आपने कितनी बारीकी से हमारे सेवा कार्यो की समीक्षा की है, इससे हमको ओर बेहतर कार्य करने की जिम्मेदारी बढ़ जाती हैं इस अवसर पर श्रीमती शालिनी पाराशर ने कहा कि हमको ऐसा लग रहा है कि हम स्वप्न देख रहे है।