वृन्दावन। सनातन संस्कार धाम आनंद वाटिका में आज भगवान भोलेनाथ का दुग्ध से महाअभिषेक एवं महामृत्युंजय मंत्र का जाप ब्रज के प्रसिद्ध संतो और आचार्यों विद्वानों के द्वारा हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी की दीर्घायु की कामना को लेकर के किया जा रहा है भगवान भोलेनाथ जी से प्रार्थना की गई है कि हिंदू हृदय सम्राट श्री मोदी जी को सदैव स्वस्थ रखें आरोग्यवान रखें और दीर्घायु करें जिनके द्वारा पूरे देश में अनेकों अनेक विकास के कार्य किए जा रहे हैं समस्त जनमानस के हित को देखते हुए अनेकों अनेक योजनाएं जिनके द्वारा चल रही है पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन हो रहा है ऐसे श्री प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु की कामना के लिए आचार्य रामविलास चतुर्वेदी के सानिध्य में यह महायज्ञ चल रहा है इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी श्री नवल गिरी जी महाराज महंत महान डॉ आदित्यानन्द जी महाराज श्री महंत सुदर्शन दास जी महाराज आचार्य बद्रीश जी महाराज आचार्य यदुनंदन जी भजन गायक विष्णु बाबरा आचार्य अखिलेश मिश्र राम गोपाल मिश्र राम जी शास्त्री बृजेश चतुर्वेदी गुलशन चतुर्वेदी सुनील शास्त्री अतुल चौबे सत्येंद्र तिवारी दिलीप शास्त्री अरविंद दुबे जितेंद्र शुक्ला सचिन पांडे हरिओम पांडे शेषाआचार्य विकास त्रिपाठी आकाश दुबे आशीष तिवारी आदि अनेकों विद्वानों के द्वारा यह यज्ञ चल रहा है।