- हिंदू समाज जब तक जाति व वर्गों में बंटा रहेगा तब तक देश शक्तिशाली नहीं बनेगा: मोहन भागवत
मुरैना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार को मुरैना पहुंचे। मुरैना में आरएसएस का प्रांतीय सम्मेलन चल रहा है। जिसमें मोहन भागवत 11 फरवरी तक शामिल रहेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक मुरैना में संघ के प्रांतीय सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मोहन भागवत मुरैना पहुंचे हैं। भारी सुरक्षा के बीच ग्वालियर से मुरैना पहुंचाया गया। उनकी सुरक्षा में NSG की गाड़ियां भी शामिल रहीं। सुबह 8 बजे संघ प्रमुख कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मुरैना पहुंचे हुए हैं।
संघ प्रमुख मुरैना में तीन दिवसीय संघ के शिविर में शामिल हुए हैं। मुरैना में कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस बीच भागवत कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
- मध्य भारत आठ विभागों में बांटा
आरएसएस ने मध्य भारत को आठ विभागों में बांटा है। जिसमें राजगढ़, विदिशा, गुना, भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, शिवपुरी और मुरैना जिला शामिल हैं। गुरुवार से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य भारत का प्रांतीय सम्मेलन मुरैना के सुंदरपुर गांव में हो रहा है। कार्यक्रम स्थल 80 बीघा जमीन पर तैयार किया गया है। मध्य भारत प्रांत से संघ के करीब 1500 से ज्यादा स्वयंसेवक शामिल होंगे।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हिंदू समाज जब तक जाति व वर्गों में बंटा रहेगा तब तक देश शक्तिशाली नहीं बनेगा, इसलिए सबको साथ लेकर भारत को विश्व गुरु बनाने की ओर आगे बढ़ा जाए। वह शुक्रवार को मुरैना प्रवास के दौरान आरएसएस के प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन परिसर में अंचल के संत सम्मान कार्यक्रम में संत-महंतों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने इस सम्मेलन में आए संतों का सम्मान भी किया।